Welcome 2023: पुराना फोन थोड़ा और रगड़िए! iPhone 15 से लेकर Galaxy S23 तक; अगले साल आ रहे ये Smartphones

Smartphones के लिए साल 2022 शानदार रहा. इस साल कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स का जलवा रहा. इस साल iPhone 14, Samsung Galaxy S22, Galaxy Z Fold4 और Flip4 जैसे कई धमाकेदार स्मार्टफोन्स आए. इस साल मिड रेंज स्मार्टफोन्स की हिट साबित हुए.

1/5

iPhone 15

2023 में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. यह तो पक्का है. अगले साल Apple कई नए फीचर्स के साथ चार मॉडल्स को लॉन्च करेगा. फोन में A17 बायोनिक चिप, पेरिस्कोप जूम लेंस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आने की उम्मीद है. सीरीज को 2023 सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है.

2/5

Samsung Galaxy S23 Series

Samsung हर साल Galaxy S Series को पेश करता है. इस साल कंपनी ने S22 सीरीज को लॉन्च किया था. इस फोन का कैमरा काफी जबरदस्त है. आने वाली S23 सीरीज के कैमरे में भी कई बड़े बदलाव किए जाएंगे. उम्मीद है सीरीज के फोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आ सकते हैं.

3/5

Xiaomi 13 Series

Xiaomi जनवरी 2023 में Xiaomi 13 Series को पेश करेगा. सीरीज में दो मॉडल्स (Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro) होंगे. फोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आएगा. फोन गिम्बल स्टैबलाइजेशन के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. 

4/5

Samsung Galaxy Z Fold5

Samsung का सबसे पॉपुलर और स्टाइलिश फोल्डेबल स्मार्टफोन इस साल चर्चा में रहा. कंपनी ने इस साल Galaxy Z Fold4 को लॉन्च किया था. अगले साल कंपनी मामूली अपडेट्स के साथ फिर लॉन्च होगा, जिसका नाम Galaxy Z Fold5 होगा. 

5/5

Vivo X90 Pro Plus

Vivo हर साल X सीरीज के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करता है. 2023 में कंपनी Vivo X90 Pro Plus को लॉन्च करेगी. फोन के पीछे चार धमाकेदार कैमरे मिलते हैं. फोन में 6.78-इंच का डिस्प्ले मिलेगा और फोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आ सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link