आपके फोन में होने ही चाहिए ये 5 Apps, इन सर्विसेज के लिए नहीं खाने होंगे धक्के
सभी स्मार्टफोन यूजर्स अपने मोबाइल में सोशल मीडिया, ऑफिस वर्क, गेमिंग से जुड़ी कई लेटेस्ट ऐप्स रखते हैं, और उनका यूज भी करते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसी 5 ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं तो हर भारतीय के मोबाइल में होना जरूरी है. इन पांचों ऐप्स को भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है, जो ना सिर्फ आपके काम को आसान कर देंगी बल्कि आप आधार कार्ड से पार्सपोर्ट तक कई सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. आइए जानते हैं वे 5 ऐप कौन-कौन सी हैं.
mParivahan मोबाइल ऐप
mParivahan ऐप को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है. इसके जरिए आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका नजदीकी RTO ऑफिस और नजदीकी प्रदूषण जांच केंद्र कहां है. इस ऐप के जरिए आप मौक ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट (Moke Driving License Test) भी दे सकते हैं. वहीं, सेकेंड हैंड वाहन खरीदने वक्त भी ये ऐप आपको कार/बाइक के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी डिटेल्स भी चुटकियों में उपलब्ध करा सकती है.
mPassport मोबाइल ऐप
mPassport ऐप को विदेश मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है. इसकी मदद से आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपनी एप्लीकेशन के स्टेट्स को भी चेक कर सकते हैं. इस ऐप में पासपोर्ट सर्विस से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए गए हैं. लेकिन अगर आप नजदीकी पासपोर्ट सर्विस जाना चाहते हैं, तो उसका एड्रस भी ये बता देगा.
BHIM UPI मोबाइल ऐप
BHIM UPI ऐप को भारतीय राष्ट्र भुगतान निगम द्वारा बनाया गया है जो कि UPI पर बेस्ड है. इस ऐप की मदद से आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं, चाहे उस पर UPI ID हो या नहीं. इसके अलावा आप किसी के भी एक बैंक अकाउंट में दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं. भारत में अभी तक करोड़ों लोग इस ऐप से जुड़ चुके हैं, और रेगुलर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
mAadhaar मोबाइल ऐप
mAadhaar को इलेक्ट्रॉनिक्स और आई.टी. मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है. इस ऐप में आप अपने आधार कार्ड को डिजिटल रूप से रख सकते हैं. यह आधार कार्ड को स्टोर करने का सॉफ्टकॉपी वर्जन कहा जा सकता है. यहां से आप आधार कार्ड के एड्रेस, लैंग्वेज जैसे काम भी कर सकते हैं. यह हर जगह मान्य है. यानी इसके बाद आपको आधार कार्ड को जेब में लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
DigiLocker मोबाइल ऐप
DigiLocker ऐप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलोजी ने बनाया है. इस ऐप की मदद से आप अपने जरूरी कागजात जैसे आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक इंश्योरेंस, आरसी आदि को ऑनलाइन क्लाउड पर अपलोड कर सकते हैं. इसमें आप 1 जीबी तक अपने लीगल डाक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी को भी अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद आपको उन डॉक्यूमेंट्स को साथ में लेकर नहीं घूमना पड़ेगा. अगर कोई अधिकारी या पुलिसकर्मी आपसे आधार कार्ड मांगता है तो आप उन्हें ये सॉफ्ट कॉपी दिखा सकते हैं. ये पूरी तरह से मान्य है.