EMI पर मिल रही कमाल की साइकिल, बिना पैडल मारे ही चलती है 80KM

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप Toutche ने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Heileo H100 को लॉन्च कर दिया है. ये इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में 60 से 80 किलोमीटर तक चल सकती है, और 25 प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 06 Jul 2021-5:59 pm,
1/5

हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप टूशे (Toutche) ने भारतीय बाजार के बदलते ट्रेंड को देखते अपनी नई पीढ़ी की हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल (Heileo H100 electric bicycle) लॉन्च की है. दिखने में तो ये किसी आम साइकिल की ही तरह है, पर इसमें कई कमाल के फीचर्स जोड़े गए हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं.

2/5

बिना पैडल मारे 80KM तक चलेगी

कंपनी के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक साइकिल में Li-ion बैटरी और 250 वॉट की रियर हब मोटर दी गई है, जिसकी मदद से इस साइकिल को बिना पैडल मारे 60 से 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. वहीं बैटरी खत्म हो जाने पर आप पैडल मारकर भी इस चला पाएंगे.

3/5

25 KMPH की स्पीड से दौड़ेगी साइकिल

शुरुआत में कंपनी ने हीलियो H100 इलेक्ट्रिक साइकिल दो कलर स्प्रिंग ग्रीन (Spring Grenn) और व्हाइट (White) में उपलब्ध कराया है. इसकी फ्रेम साइज 19 इंच है. जिस कारण इस साइकिल को 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ाया जा सकता है. 

4/5

तीन ड्राइविंग मोड्स से है लैस

इस साइकिल में तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. इसे आप सामान्य साइकिल की तरह भी ड्राइव कर सकते हैं, या फिर हैंडलबार में दिए गए थ्रोटल का प्रयोग करते हुए एक इलेक्ट्रिक बाइक की तरह भी इसे चला सकते हैं. इलेक्ट्रिक मोड में पैडल एसिस्ट की मदद से आप इसके परफॉर्मेंस को और भी बढ़ा सकते हैं. इसके दाहिने हैंडलबार में थ्रोटल (एक्सलेटर) दिया गया है.

5/5

कितनी होगी इस साइकिल की कीमत

एल्युमिनियम फ्रेम पर तैयार की गई इस साइकिल को टूशे ने 48,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. इसके साथ ही आपको 2,334 रुपये की EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link