बंद हो जाएगी Vi की ये 3G Service, नुकसान होने से पहले तुरंत कर लें ये काम
Vodafone- Idea (Vi) ग्राहकों के लिए एक बेहद जरूरी खबर आ गई है. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Vi बहुत जल्द अपनी एक सर्विस बंद करने जा रही है. कंपनी के इस फैसले से करोड़ों लोग प्रभावित होने वाले हैं. फटाफट जान लीजिए इससे बचने का तरीका
Vi बंद करेगी 3G सेवा
टेक साइट Telecomtalk के अनुसार Vi बहुत जल्द अपनी 3जी सेवा बंद करने जा रही है. कंपनी के MD और CEO रविंद्र टक्कर का कहना है कि 2022 के अंत तक पूरे देश से 3G सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.
सभी Vi ग्राहकों को 4G और 5G में किया जाएगा शिफ्ट
जानकारी के मुताबिक Vi अब अपने सभी ग्राहकों को 3जी नेटवर्क से 4G और 5G में शिफ्ट करना चाहती है. यही कारण है कि अब कंपनी अपने 3जी सेवाओं को बंद करना चाहती है.
Vi जल्द शुरू करेगी 5G सेवा
रिपोर्ट में बताया गया है कि Vi अब देश में 5जी नेटवर्क शुरू करने तैयारी कर रही है. कंपनी सरकार से अनुमति मिलने के बाद देश में सुपर फास्ट 5जी नेटवर्क शुरू करेगी.
ऐसे करें 3G को अपग्रेड 4G में अपग्रेड
अगर आपके पास 3जी नेटवर्क वाला कनेक्शन है तो आप अपने नजदीकी Vi स्टोर पर जाकर नया 4जी कनेक्शन ले सकते हैं. इस बाबत कंपनी ने ग्राहकों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है.
करोड़ों ग्राहक होंगे प्रभावित
जानकारी के मुताबिक इस वक्त Vi के पास लगभग 1.1 करोड़ ग्राहक ऐसे हैं जिनके पास 3G कनेक्शन है.