Vi ने लॉन्च किया You Broadband, मिलेगा One month Free Internet

आखिरकार लैंडलाइन इंटरनेट की लडाई में Vi (Vodafone-Idea) भी कूद गई है. लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में इंटरनेट सेवा की बढ़ी मांग को देखते हुए कंपनी ने फैसला किया है कि अब ग्राहकों को लैंडलाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन सेवा (Broadband Service) भी मुहैया कराई जाएगी.

1/5

You Broadband सेवा शुरू

टेक साइट talecomtalk के अनुसार Vi ने अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों से मुकाबला करने के लिए  You Broadband सेवा की शुरुआत की है. बताते चलें कि हाल ही में Vi ने You Broadband का अधिग्रहण किया है. अब इस लैंडलाइन ब्रॉडबैंड सेवा को पूरे देश में शुरू करने की तैयारी है.

2/5

लॉन्च किए तीन नए प्लान

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी ने शुरुआती दौर में तीन नए प्लान लॉन्च किए है. ये इंटरनेट स्पीड पर आधारित प्लान है. पहला प्लान 10Mbps वाला है. दूसरा प्लान 100Mbps का है जबकि तीसरा प्लान 200Mbps वाला है. उल्लेखनीय है कि कंपनी फिलहाल 22 शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है.

3/5

नए प्लान्स के प्राइस

रिपोर्ट के अनुसार 10Mbps वाला प्लान 1,800 रुपये में मिल रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 360 दिन (लगभग 12 महीने) है. इसके अलावा 100Mbps वाले प्लान की कीमत 1500 रुपये है. 100Mbps वाले इस प्लान की वैलिडिटी तीन महीने (90 दिन) है.

4/5

200Mbps वाले प्लान में मिलेगा एक महीना फ्री इंटरनेट

You Broadband के तीसरे प्लान यानी 200Mbps वाले ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 6000 रुपये है. इसकी वैलिडिटी 360 दिन (लगभग 12 महीने) है. ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी इस ब्रॉडबैंड प्लान में एक महीने (30 दिन) का इंटरनेट मुफ्त दे रही है.

5/5

मिलते हैं और भी कई फायदे

Vi इस प्लान में आपको कई अन्य फायदे भी दे रही है. मसलन, ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है. इसक अलावा ग्राहकों को रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link