WhatsApp Business में लॉन्च हुआ नया फीचर, लंबे समय से हो रही थी मांग

WhatsApp इन दिनों लगातार नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है. इसी कड़ी में चैटिंग ऐप ने अपने नए Business WhatsApp को अपडेट कर दिया है. इस नए फीचर की पिछले कई समय से मांग हो रही थी.

Apr 08, 2021, 13:12 PM IST
1/5

लॉन्च हुआ Business WhatsApp का नया फीचर

टेक साइट telecomtalk के अनुसार WhatsApp ने हाल ही में Business WhatsApp का वेब वर्जन (Desktop Version) लॉन्च कर दिया है. 

 

2/5

पहले सिर्फ मोबाइल से होता था एक्सेस

बता दें कि पहले Business WhatsApp सिर्फ मोबाइल से ही एक्सेस होता था.

 

3/5

सेवाओं को मैनेज करना आसान

कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि Business WhatsApp के डेस्कटॉप वर्जन से कई काम आसानी से हो पाएंगे. मसलन, नई सेवाओं को जोड़ने या फिर पुराने सर्विस को हटाने का काम आसानी से हो सकता है.

 

4/5

पूरी दुनिया में हो गया है लॉन्च

जानकारी के मुताबिक नए Business WhatsApp के डेस्कटॉप वर्जन को पूरी दुनिया में लॉन्च कर दिया गया है.

 

5/5

WhatsApp में आने वाला है एक और फीचर

बताते चलें कि बहुत जल्द आप WhatsApp की चैट हिस्ट्री Android से iOS में आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link