टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन नितीश रेड्डी ने मोर्चा संभाला और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया.
Trending Photos
टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन नितीश रेड्डी ने मोर्चा संभाला और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया. नितीश रेड्डी 176 गेंदों में 105 रन बनाकर नाबाद हैं. नितीश रेड्डी ने इस दौरान एक छक्का और 10 चौके उड़ाए. नितीश कुमार रेड्डी हेड कोच गौतम गंभीर के काफी भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. गौतम गंभीर ने काफी उम्मीदों के साथ नितीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर टेस्ट डेब्यू का मौका दिया था.
कौन हैं नितीश रेड्डी?
नितीश रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम शहर में हुआ है. आईपीएल में नितीश रेड्डी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्रिकेट खेलते हैं. IPL 2023 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने नितीश रेड्डी को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था. नितीश रेड्डी एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. वह निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा घातक तेज गेंदबाजी में भी माहिर हैं. नितीश रेड्डी आंध्रप्रदेश के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. नितीश रेड्डी ने 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 958 रन बनाने के अलावा 59 विकेट भी हासिल किए हैं. 22 List A मैचों में नितीश कुमार रेड्डी ने 403 रन बनाए हैं और 14 विकेट हासिल किए हैं. ओवरऑल टी20 मैचों में इस ऑलराउंडर ने 6 विकेट लेने के साथ 485 रन भी बनाए हैं.
(@cricketcomau) December 28, 2024
पिता ने नितीश रेड्डी के लिए दिया बलिदान
नितीश रेड्डी को एक सफल क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान है. यह उनके पिता की कड़ी मेहनत है जो नितीश रेड्डी को जीवन में कुछ हासिल करने के लिए प्रेरित करती है. नितीश रेड्डी के बचपन के कोच कुमार स्वामी इस ऑलराउंडर को तब से जानते हैं जब वह छह साल के थे.कुमार स्वामी ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि नितीश रेड्डी को अच्छा क्रिकेटर बनाने में उनके पिता की कड़ी मेहनत रही है.
रो पड़े नितीश रेड्डी के पिता
नितीश रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अपने बेटे के शानदार शतक के बाद रो पड़े. एमसीजी स्टैंड की पहली लाइन में खड़े नितीश रेड्डी के पिता लगातार भगवान से प्रार्थना कर रहे थे, क्योंकि उनके बेटे को पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड जैसे गेंदबाजों के खिलाफ मैदान पर कुछ नर्वस पलों का सामना करना पड़ा था. नितीश रेड्डी ने जैसे ही शतक पूरा किया तो उनके पिता मुत्याला रेड्डी की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना की और भारतीय प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.