WhatsApp पर चैट करना होगा Colorful, आ रहा बिल्कुल New Feature

इस समय भारत में सबसे ज्यादा लोग मैसेजिंग के लिए WhatsApp का ही इस्तेमाल करते हैं. ये भी सच है कि खुद WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा रोचक बनाने के लिए आए दिन नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है. WhatsApp में बहुत जल्द आपको ढेर सारे रंग नजर आएंगे.

Mar 31, 2021, 12:55 PM IST
1/5

WhatsApp कर रही तैयारी

WhatsApp बहुत जल्द अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा कलरफुल करने जा रहा है. कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

2/5

बीटा वर्जन में दिखे कई कलर्स

WhatsApp के नए अपडेट्स पर नजर रखने वाली साइट WaBetaInfo के मुताबिक कंपनी एक नए बीटा वर्जन पर काम कर रही है. WhatsApp ऐप में कई कलर्स नजर आ रहे हैं.

 

3/5

फिलहाल बेहद कम कलर्स का होता है इस्तेमाल

बताते चलें कि कि WhatsApp अपने ऐप में बेहद सीमित रंगों का इस्तेमाल करता है. यहां आपको डार्क ग्रीन और ऑफ वाइट कलर का ही ज्यादा यूज नजर आता है.

 

4/5

Off Green और Yellow भी दिखेंगे

जानकारी के मुताबिक अब आपको मैसेजिंग के दौरान Off Greeen और Yellow रंग में भी Text दिखेंगे.

5/5

भारत में हो रही है जांच

बताते चलें कि हाल ही में Competition Commission of India ने WhatsApp के खिलाफ प्राइवेसी पॉलिसी मामले में जांच शुरू कर दी है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link