WhatsApp नहीं लेगा आपका Data, नाराजगी के बाद कंपनी ने Privacy Policy पर दी सफाई

WhatsApp पर प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर ज्यादातर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन है. पिछले हफ्ते भर से खबर आ रही है कि WhatsApp आपकी निजी जानकारियों को लेकर Facebook और Instagram के साथ शेयर करेगा. लोगों के विरोध के बाद अब कंपनी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. कंपनी ने साफ किया है कि कौन सी जानकारियों को नहीं लिया जाएगा. यहां देखें पूरी डिटेल...

Tue, 12 Jan 2021-1:29 pm,
1/6

मैसेज और कॉल्स हमेशा रहेंगे प्राइवेट

WhatsApp ने जारी बयान में कहा है कि ऐप यूजर्स के प्राइवेट मैसेज का डेटा नहीं लेगी. कंपनी ने साफ किया है कि आम लोगों के प्राइवेट कॉल्स का डेटा भी नहीं लिया जाएगा

2/6

WhatsApp यूजर्स के Logs अपने पास नहीं रखेगी

मैसेजिंग ऐप ने यूजर्स को बताया है कि किसी भी यूजर के कॉल्स या मैसेज का Logs अपने पास नहीं रखती. यानी इस पर निगरानी नहीं होगी.

3/6

यूजर्स का लोकेशन हमेशा रहेगी प्राइवेट

नए प्राइवेसी पॉलिसी में कहा जा रहा था कि WhatsApp हर यूजर के लोकेशन का डेटा लेकर Facebook से शेयर करेगी. लेकिन अब कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि WhatsApp यूजर्स के किसी लोकेशन का डेटा फेसबुक से साथ शेयर नहीं किया जाएगा.

4/6

आपके Contact list को किसी के साथ शेयर नहीं किया जाएगा

कंपनी ने साफ किया है कि आपके मोबाइल में मौजूद Contact List को फेसबुक के साथ शेयर नहीं किया जाएगा. ये हमेशा प्राइवेट ही रहेंगे.

5/6

WhatsApp Groups हमेशा प्राइवेट ही रहेंगे

कंपनी ने सफाई दी है कि WhatsApp में मौजूदा Groups के चैट्स और जानकारियां प्राइवेट ही रहेंगे. कंपनी निजी ग्रुप्स की जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करेगी.

6/6

WhatsApp Business अकाउंट के लिए हैं नए नियम

लोगों के विरोध के बाद कंपनी ने साफ कर दिया है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी का सीधा संबध WhatsApp Business अकाउंट्स से है. बिजनेस अकाउंट्स को बेहतर माहौल देने और उनके प्रसार के लिए ही नई पॉलिसी में कुछ बदलाव किए गए हैं. WhatsApp के नए नियमों को प्राइवेट अकाउंट के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link