Photography के लिए बेहतरीन कैमरा वाले Top-5 Smartphone, कम कीमत में मिलेंगे कमाल के फीचर्स

नई दिल्ली. आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो फोन खरीदते समय इस बात पर खास ध्यान देते हैं कि फोन का कैमरा कैसा है. सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग ने फोन के कैमरे की अहमियत को काफी बढ़ा दिया है. हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ ऐसे फोन्स, जिनका कैमरा तो अच्छा है ही साथ ही इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है. आइए देखें कि करीब 20,000 रुपये में आपको बेहतरीन कैमरे वाले कौनसे फोन्स मिल सकते हैं जो और भी कई फीचर्स में लाजवाब हैं...

1/5

पोको X3 प्रो

क्वॉड कैमरा सेटअप वाले इस फोन में 48MP का मेन कैमरा है, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, 2MP का मैक्रो लेन्स है और 2MP का डेप्थ कैमरा है. इस फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा भी है. अच्छे पोर्ट्रेट मोड के साथ इस फोन में आप फोटो खींचने के बाद भी फोटो के ब्लर लेवल को बदल सकते हैं. इसकी 5160mAh की बैटरी भी इसे खरीदने योग्य बनाती है. फ़्लिपकार्ट पर यह फोन इस समय 18,999 रुपये का मिल रहा है. 

2/5

iQoo Z3

अमेजन पर 19,990 रुपये का मिल रहा यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें मेन लेन्स 64MP का है, अल्ट्रा-वाइड लेन्स 8MP का है और 2MP का मैक्रो सेटअप है. इसमें फ्रंट कैमरा 16MP का है. इसका मेन कैमरा f/1.79 ऐपर्चर के साथ आता है जिसे GW3 सेन्सर का सपोर्ट है. iQoo Z3 में ईएफबी ऑटोफोकस ट्रैकिंग, 60एफपीएस पर 4K की वीडियोज जैसे कई फीचर हैं. 

3/5

रियलमी नारजो30 प्रो

48MP का मेन यूनिट, 8MP का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2MP का मैक्रो यूनिट इस फोन को एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप की सुविधा देता है. इसमें 16MP के फ्रंट कैमरा के साथ अपको AI मोड भी मिलेगा और इस फोन से पोर्ट्रेट शॉट्स भी अच्छे लिए जा सकते हैं. 5000mAh की बैटरी वाला यह फोन फिलहाल फ़्लिपकार्ट पर आपको 15,999 रुपये में मिल जाएगा.

 

4/5

क्सियाओमी रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स

यह फोन 8MP के अल्ट्रा-वाइड, 2MP के पोर्ट्रेट और 5MP के मैक्रो मोड के साथ आता है. इसका 108MP का क्वाड-रीयर कैमरा सेटअप है जो 16MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. इसका 5MP का मैक्रो मोड 2x का मैग्निफिकेशन भी देता है. कलर और टोनल ऐक्युरेसी के साथ इस फोन में पोर्ट्रेट मोड और नाइट मोड का भी ऑप्शन मिलता है. यह फोन इस समय अमेजन पर आपको 19,999 रुपये में मिल रहा है.  

5/5

सैमसंग गैलेक्सी F62

सैमसंग के इस फोन की खासियत है इसका फ्रंट कैमरा. 32MP के फ्रंट कैमरा के साथ इस फोन में एक क्वाड-रीयर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 64MP का है, अल्ट्रा-वाइड लेन्स 12MP का है, मैक्रो कमेरक 5MP का है और 5MP का डेप्थ कैमरा है. इसका सिंगल टेक फीचर एक टेक में 14 आउट्पुट देता है. तस्वीरों में स्मार्ट क्रॉप और लाइव फोकस जैसे कई फीचर्स हैं और वीडियो बनाते समय आपको फास्ट-फॉरवर्ड और रीवर्स जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे. इस समय रिलायंस डिजिटल पर आपकॉ यह फोन 19,999 रुपये का मिल जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link