Xiaomi और Redmi यूजर्स की खुशी का नहीं ठिकाना, सस्ते फोन्स पर चल पड़ा Jio 5G नेटवर्क

Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए नया साल खुशियां लेकर आया है, दरअसल यूजर्स को Jio 5G रेडी सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है जिसकी बदौलत Xiaomi और Redmi यूजर्स Jio 5G सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे.

विनीत सिंह Jan 02, 2023, 09:12 AM IST
1/5

Phone Update is Really Important

यूजर्स को बस 5G सर्विस इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन को अपडेट करना पड़ेगा उसके बाद ये सर्विस इस्तेमाल की जा सकती है जो बेहद ही दमदार है.

2/5

These Phones Will Get 5G

अगर आप भी Xiaomi या Redmi स्मार्टफोन यूजर हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से स्मार्टफोन पर ये सर्विस मिले जाएगी. इस लिस्ट में  Redmi Note 10T 5G, Mi 11X 5G, Mi 11X Pro 5G, Redmi K50i 5G, Xiaomi 11 Lite NE 5G, Redmi Note 11T 5G, Redmi 11 Prime 5G, Mi 11 Ultra 5G, Xiaomi 12 Pro 5G, Xiaomi 11T Pro 5G, Redmi Note 11 Pro+ 5G, Xiaomi 11i 5G और Xiaomi 11i HyperCharge 5G शामिल हैं. 

 

3/5

Users Has to Update Smartphone

अगर Xiaomi और Redmi यूजर्स सॉफ्टवेयर अपडेट कर लेंगे तो अपने स्मार्टफोन पर Jio 5G सर्विस इस्तेमाल कर पाएंगे और इसके लिए उन्हें मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

 

4/5

Redmi Users will Get Jio 5G

आपको बता दें कि दोनों कंपनियों के साथ आने से अब Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन्स Jio 5G नेटवर्क मिलना शुरू हो जाएगा, ये उन स्मार्टफोन्स पर भी मिलेगा जिनकी कीमत कम है. 

5/5

Xiaomi Users will Get Jio 5G

Xiaomi ने Reliance Jio True 5G के साथ हाथ मिलाया है जिसकी चर्चा काफी समय से चल रही थी और अब दोनों कंपनियों ने स्मार्टफोन यूजर्स को 5जी सर्विस देने के लिए ये कदम उठाया है जिससे लाखों की संख्या में यूजर्स को फायदा मिलने वाला है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link