Google Map से भी Share करें Live Location, बस अपनाएं ये Easy Trick

इन दिनों लोकेशन शेयर करने का चलन चला हुआ है. लोग मुलाकात करने के लिए Live Location का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि अभी तक ज्यादातर लोग WhatsApp के जरिए ही अपनी लोकेशन शेयर करते हैं. लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि Google Map के जरिए भी ये काम किया जा सकता है. यहां जानें लोकेशन शेयर करने का आसान तरीका...

Jan 25, 2021, 13:40 PM IST
1/5

Google Map में है ये सुविधा

जी हां, Location शेयर करने के लिए अब आपको किसी दूसरे ऐप में जाने की जरूरत नहीं है. ज्यादातर स्मार्टफोन्स में Google Map पहले से ही मौजूद रहता है. अब आप इसी ऐप के जरिए लोगों को लोकेशन भी शेयर किया जा सकता है.

2/5

सबसे पहले अपना Google Map खोलें

किसी को अपना Live Location भेजने के लिए सबसे पहला अपना Google Map ऐप खोलें.

3/5

अपने प्रोफाइल पर जाएं

अब ऐप में ऊपर दाईं ओर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.

4/5

लोकेशन शेयरिंग

अब दिख रहे ऑप्शन में Location Sharing ऑप्शन पर क्लिक करें.

5/5

नाम चुनें

अब Google Map आपसे कॉन्टेंक्ट शेयर करने की परमिशन मांगेगा. Yes पर टैप करें और अब जिसके साथ लोकेशन शेयर करना है उसे सर्च करके सलेक्ट करें. और सेंड का बटन दबा दें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link