How to Stop Corona Caller Tune: BSNL, Airtel, Jio और Vi ग्राहक अपनाएं ये तरीका

मोबाइल यूजर्स पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस के इस कॉलर ट्यून (Corona Caller Tune) से काफी परेशान हैं. लोग अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकालते नजर आते हैं.

Wed, 02 Dec 2020-10:29 am,
1/5

BSNL ग्राहक ऐसे करें कॉलर ट्यून बंद

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक अपने मोबाइल पर इस कोरोना वायरस संदेश को आसानी से बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल UNSUB लिखकर 56700 या 56799 भेजना होगा.

2/5

Airtel में भी इसे बंद करना संभव

एयरटेल ग्राहक भी इस संदेश को बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Airtel नंबर *646*224# डायल करना होगा. इसके बाद 1 दबा दें. इसके अलावा कॉल लगाते ही कोरोना ट्यून सुनाई दे तो बिना देरी * या 1 दबा दें, संदेश बंद हो जाएगा.

3/5

Jio ग्राहकों के लिए कॉलर ट्यून बंद करने का तरीका

जिओ ग्राहक अपने मोबाइल फोन से STOP लिखकर 155223 पर भेज सकते हैं. इसके बाद कोरोना कॉलर ट्यून सुनाई देना बंद हो जाएगा. जियो उपभोक्ता भी एयरटेल की तरह ही संदेश सुनाई देने पर * या 1 दबाकर इसे बंद कर सकते हैं.

4/5

Vi ग्राहक ऐसे बंद करें कोरोना कॉलर ट्यून

वोडाफोन-आइडिया (Vi) ग्राहक अपने मोबाइल से CANCT लिखकर 144 पर भेज सकते हैं. इसके अलावा कोरोना ट्यून सुनाई देते ही * या 1 दबाकर भी बंद किया जा सकता है.

5/5

सोशल मीडिया पर इस कॉलर ट्यून को लेकर हो रही परेशानी

दरअसल ज्यादातर मोबाइल यूजर्स पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस के इस कॉलर ट्यून से काफी परेशान हैं. लोग अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकालते नजर आते हैं. हालांकि सरकार ने इसे बंद करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link