Poco F4 5G की पहली सेल कल भारत में लाइव हुई और स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. डिवाइस ने कथित तौर पर भारत में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री देखी है. यह फ्लिपकार्ट पर पहली सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाला फ्लैगशिप बन गया है. फ्लिपकार्ट के अनुसार, Poco F4 5G ने पिछले बिक्री रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है और प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा बिकने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन बन गया है. यह भी दावा किया जाता है कि फ्लिपकार्ट पर बिक्री के पहले दिन स्मार्टफोन को किसी भी डिवाइस पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Poco F4 5G मिनटों में हुआ Out Of Stock


डिवाइस को इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली कि यह कुछ ही मिनटों में स्टॉक से बाहर हो गया. इतना ही नहीं, ट्रैफिक इतना ज्यादा था कि फ्लिपकार्ट के सर्वर खराब होने लगे. पोको फोन को अक्सर भारत में इस तरह की प्रतिक्रिया मिलती है क्योंकि वे प्रमुख विशेषताओं से भरे होते हैं और सस्ते भी होते हैं. गौरतलब है कि पोको अब भारत के टॉप तीन ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांडों में शामिल है. कंपनी अपनी मूल कंपनी Xiaomi के ठीक पीछे है.


Poco F4 5G Specifications


Poco F4 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रिजॉल्यूशन ऑफर करता है. यह स्नैपड्रैगन 870 चिप द्वारा संचालित है जिसे 8 जीबी तक एलपीडीडीआर 5 रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. डिवाइस में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी है.


Poco F4 5G Camera


Poco F4 5G में सेल्फी के लिए 20 MP का कैमरा है. डिवाइस में OIS के साथ 64MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और पीछे की तरफ 2MP का मैक्रो कैमरा है. यह Android 12 OS पर आधारित MIUI 13 चलाता है.