Gaming Smartphone: अगर आप मोबाइल में गेम खेलने के शौकीन हैं और इसके लिए नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको मार्केट में कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. लेकिन, अगर आप 30 हजार से कम में नया गेमिंग स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह संख्या सीमित हो जाती है. आज हम आपके लिए कम कम कीमत में मिलने वाले बेस्ट गेमिग स्मार्टफोन की लिस्ट लाए हैं. इनकी परफॉर्मेंस जबरदस्त है और यह 30 हजार से कम कीमत में आते हैं. आइए आपको इन फोन्स के बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Poco F6
बेहतरीन डिस्प्ले और तेज प्रोसेसर वाले Poco के इस फोन की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस देती है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है. स्टोरेज के मामले में ये 12GB RAM और 512GB स्टोरेज तक आता है.


Realme GT 6T
गेमिंग के लिए Realme के GT 6T स्मार्टफोन को काफी अच्छा माना जाता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली घुमावदार स्क्रीन मिलती है. इसकी कीमत 30,999 रुपये से शुरू होती है (बैंक ऑफर के साथ यह 30,000 रुपये से कम में मिल सकता है). इसमें 6.78 इंच की LTPO कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट और 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के सात आता है. खास बात है कि इसमें 5500mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.


Infinix GT 20 Pro
Infinix के इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6.78 इंच की LTPS AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट देती है. खास बात ये है कि गेमिंग के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट के साथ एक डेडिकेटेड गेमिंग डिस्प्ले चिप भी दिया गया है. ये 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.


OnePlus Nord CE 4 
OnePlus Nord CE 4 की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट देती है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन लेंस 50MP का है.


Poco X6 Pro
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट देती है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें MediaTek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट दिया गया है. बैटरी 5000mAh की है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.