WhatsApp Linked Device Feature: व्हाट्सएप पर एक ऐसा फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को दो डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होता है, जो दो फोन रखते है लेकिन एक ही व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं.
Trending Photos
WhatsApp Companion Feature: व्हाट्सएप आज के समय में बहुत ही पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंप ऐप बन गया है. ज्यादातर लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर व्हाट्सएप का यूज चैट करने, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने और ऑडियो-वीडियो कॉल करने के लिए किया जाता है. कंपनी यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. व्हाट्सएप पर एक ऐसा फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को दो डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
दो डिवाइस पर एक व्हाट्सएप
यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होता है, जो दो फोन रखते है लेकिन एक ही व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. इससे उनको दो डिवाइस पर अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप चालू करने की जरूरत नहीं पड़ती. इससे वे दोनों डिवाइस पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट से चैट कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं, फोटोज या फाइल्स शेयर कर सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
1. सबसे पहले अपने प्राइमरी फोन पर व्हाट्एप चालू कर लें.
2. फिर होम स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.
3. इसके बाद Linked devices ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Link a device बटन पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें - Reliance Jio का 84 दिनों का सबसे बढ़िया प्लान, दबाकर करें कॉलिंग, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
4. ऐसा करने के बाद आपको फोन पर QR Code स्कैन खुल जाएगा.
5. इसके बाद अपने सेकेंड्री यानी दूसरे फोन पर व्हाट्सएप इंस्टॉल करें.
6. फिर स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.
7. यहां आप Link as a Companion Device ऑप्शन पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें - Christmas पर गिफ्ट करने के लिए बेस्ट हैं ये प्रीमियम स्मार्टवॉच, देखकर खिल जाएगा दोस्त को चेहरा
8. फिर आपके फोन पर एक QR Code दिखाई देगा. इसे अपने प्राइमरी फोन से स्कैन करें.
9. इसके बाद आपके दूसरे फोन पर भी पहले फोन की तरह सारी चैट्स खुलकर आ जाएंगी.