Hardik Pandya करते हैं 21 हजार रुपये वाले फोन का इस्तेमाल! फीचर्स जानकर कहेंगे- ये तो कम में बम है...
POCO X5 Pro के डिजाइन की पुष्टि हो गई है. अफवाहों की मानें तो फोन Redmi Note 12 Pro Speed Edition का रिब्रांड वर्जन होगा. बता दें, कुछ दिन पहले इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर Hardik Pandya के हाथ में POCO X5 Pro नजर आ था.
Redmi ने ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 12 Series को लॉन्च कर दिया है. अब POCO ग्लोबल मार्केट में X5 लाइनअप का नया स्मार्टफोन POCO X5 Pro को लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है. लीक हुए प्रोमो में POCO X5 Pro के डिजाइन की पुष्टि हो गई है. अफवाहों की मानें तो फोन Redmi Note 12 Pro Speed Edition का रिब्रांड वर्जन होगा. बता दें, कुछ दिन पहले इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर Hardik Pandya के हाथ में POCO X5 Pro नजर आ था. वो इस फोन से कॉल पर बात करते नजर आते दिखे थे. अब फोन की कीमत का भी खुलासा हो गया है.
POCO X5 Pro Price In India
टिपस्टर डेबायन रॉय ने POCO X5 Pro की कीमत का खुलासा हो गया है. उनके मुताबिक, POCO X5 Pro की कीमत ₹21,000 से ₹23,000 के बीच होगी. इस प्राइज प्वाइंट से POCO X5 Pro को भारतीय बाजार में सबसे सस्ता स्नैपड्रैगन 778G-क्लैड स्मार्टफोन बना देगा. हो सकता है कीमत ज्यादा भी हो.
POCO X5 Pro Specifications
POCO X5 Pro में 6.67-इंच FHD + OLED डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 240Hz टच सैंपलिंग होगा. फ्रेम डिजाइन की बात करें तो डिजाइन को फोन Redmi Note 12 Pro स्पीड एडिशन के साथ शेयर करेगा.
POCO X5 Pro Camera
फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108MP का सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड यूनिट और 2MP का मैक्रो लेंस होगा. फोन स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलेगा. फोन Android 13 पर चलेगा.
POCO X5 Pro Battery
बैटरी की बात करें तो फोन में 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं