POCO M3 4GB RAM Variant Launch In India: पोको ने पोको एम3 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम वैरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा. इस फोन को आप फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने जहां एम3 के बाकी दो वैरिएंट पर 500 रुपये बढ़ा दिए हैं, तो वहीं इसकी कीमत 10,499 रुपये रखी है. इस फोन के पिछले दो वैरिएंट 6GB रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था. यानी इस सीरीज के अब तीन वैरिएंट हो चुके हैं. आइए जानते हैं POCO M3 4GB RAM के फीचर्स...


POCO M3 के फीचर्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नए वैरिएंट में सिर्फ रैम और स्टोरेज का अंतर है. फीचर्स की बात करें, तो यह पिछले वैरिएंट जैसा ही है. इस फोन में 6.53 इंच का FullHD+ डिस्प्ले दिया गया है. MIUI 12 पर चलने वाले इस फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर मिलता है.


Poco M3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का, सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है.  इसमें 6000mAH की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.


क्या है कीमत


POCO M3 (4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज) की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है. इसका दूसरा वैरिएंट 6GB रैम +64GB स्टोरेज की कीमत  11,499 रुपये है तो वहीं 6GB रैम+128GB स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये हो गई है. बता दें, इन दोनों वैरिएंट पर कंपनी ने 500 रुपये बढ़ा दिए हैं.


ग्लोबली 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट को 149 डॉलर में बेचा जा रहा है. बता दें, कंपनी ने इस फोन को चुपके से लॉन्च किया है. बाकी फोन्स की तरह उन्होंने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी.