POCO ला रहा कम कीमत वाला धुआंधार 5G Smartphone, लॉन्च से पहले Leak हुए फीचर्स
POCO Smartphone: POCO बहुत जल्द शानदार फीचर वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसके डिजाइन को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. आइए जानते हैं POCO F4 5G के बारे में...
POCO ने इस साल POCO F4 5G को पेश किया. इसने Redmi K40s के एक ट्वीक्ड वर्जन की शुरुआत की, जिसे विशेष रूप से चीनी बाजार में उपलब्ध कराया गया था. Xiaomiui की एक नई रिपोर्ट में POCO F5 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट से पता चलता है कि POCO F5 5G Redmi K60 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसके Q1 2023 में डेब्यू करने की उम्मीद है. IMEI डेटाबेस में मॉडल नंबर 23013RK75C (चीनी वेरिएंट) वाला एक नया Xiaomi फोन दिखाई दिया है.
आ रहा है POCO F5
23013PC75I मॉडल नंबर के साथ इसका भारतीय वर्जन और 23013PC75G मॉडल नंबर वाला ग्लोबल वर्जन भी IMEI डेटाबेस में सामने आया है. हैंडसेट पहले चीन में Redmi K60 के साथ शुरू होगा और बाद में यह ग्लोबल मार्केट्स और भारत में POCO F5 5G के रूप में डेब्यू करेगा. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि POCO F5 का "मैंड्रियन" कोडनेम है.
POCO F5 Specs Leaked
यह AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा जो 2K रिजॉल्यूशन 1440 x 3200 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस पैदा करता है. डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 द्वारा संचालित होगा. वही स्पेक्स Redmi K60 पर उपलब्ध होने की संभावना है. POCO F5 / Redmi K60 के अन्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होना बाकी है.
जैसा कि Redmi K60 / POCO F5 के मॉडल नंबरों से समझा जा सकता है, दोनों डिवाइसों के Q1 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है। उम्मीद है, अफवाह मिल F5 / K60 के बारे में जानकारी देगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर