नई दिल्ली. Xiaomi के POCO ब्रांड को इस साल काफी अच्छे और किफायती स्मार्टफोन मिले हैं, जो पिछले साल की तुलना में अधिक हैं. साल के अंत तक कंपनी और भी कई फोन्स लाने वाली है. हालांकि, इस साल मार्च में भारत में लॉन्च किया गया POCO X3 Pro गलत कारणों से चर्चा में है. एक भारतीय ट्विटर यूजर अमन भारद्वाज (@ Ammybhardwaj13) ने बताया है कि उसका POCO X3 Pro पूरी तरह चार्ज होने के बाद चार्जर से हटाए जाने के लगभग 5 मिनट बाद ही फट गया.


दो महीने पहले खरीदा था फोन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़ित के मुताबिक, फोन मुश्किल से दो महीने पहले खरीदा गया था. उन्होंने क्षतिग्रस्त फोन की कुछ तस्वीरें और खरीदारी की रसीद भी शेयर की. रसीद से पता चलता है कि फोन 15 जून, 2021 को थर्ड पार्टी रिटेल विक्रेता से खरीदा गया था, लेकिन हम यह वेरिफाई नहीं कर सकते कि यह ऑथोराइज्ड डीलर है या नहीं. 



तस्वीरों ने किया हैरान


एक तस्वीर में फोन के जले हुए अवशेष दिखाई दे रहे हैं और बैटरी फूली नजर आ रही है. जिससे पता चलता है कि बैटरी में विस्फोट से फूट फटा होगा. तीसरी तस्वीर में बिस्तर जला हुआ नजर आ रहा है. शायद उस वक्त फोन बिस्तर पर रखा होगा. शुक्र की बात है कि विस्फोट के वक्त फोन के पास कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो किसी के साथ बड़ा हादसा भी हो सकता था.


POCO ने नहीं दी अब तक कोई प्रतिक्रिया


पोको इंडिया ने अभी तक इस घटना पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. यदि कोई नया डेवलप्मेंट सामने आता है तो हम आपको अपडेट रखेंगे. आपको बता दें, POCO फोन में दूसरी बार ऐसी घटना सामने आई है. इससे पहले अप्रैल में POCO X3 जल गया था. इस पर POCO इंडिया ने 'एक्सटर्नल फोर्स' को दोषी ठहराया था. यह दावा करते हुए कि प्रारंभिक जांच के बाद बैटरी पंचर हो गई थी जिससे विस्फोट हो गया. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस मामले की गहन जांच करेगी.