गर्मी को कहें Bye-Bye! बहुत सस्ते में मिल रहा चलता-फिरता AC, बिजली का बिल भी कर देगा कम
आज हम आपको ऐसे एयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट किया जा सकता है. Blue Star के एक टन का पोर्टेबल AC को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.
गर्मियां आ चुकी हैं. अब दोपहर के साथ-साथ सुबह और रात में भी पसीने छूटने लगे हैं. ऐसे में लोगों ने घरों में कूलर निकाल लिए हैं. इतनी गर्मी में कूलर भी जवाब दे रहे हैं. ऐसे में एयर कंडीशनर ही है, जो राहत दे रहा है. किराये के घर में रहने वाले या जल्दी-जल्दी घर शिफ्ट करने वाले लोग AC लगाने से बचते हैं. क्योंकि AC को लगवाना और बाद में इसे हटाना और दूसरी जगह शिफ्ट करना झंझट वाला काम होता है. ऐसी स्थिति में पोर्टेबल AC को खरीदा जा सकता है. आज हम आपको ऐसे एयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट किया जा सकता है.
Blue Star 1 Ton Portable AC Offers
अगर आपका कमरा छोटा है तो एक टन का एयर कंडीशनर पर्याप्त है. Blue Star के एक टन का पोर्टेबल AC को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. Blue Star 1 Ton Portable AC की लॉन्चिंग प्राइज 39,000 रुपये है, लेकिन अमेजन पर AC 33,800 रुपये में उपलब्ध है. यानी इस पर 13 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
यह बिल्कुल कूलर की तरह दिखता है, लेकिन काम AC का करता है. AC पर कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर है, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो जाएगी. इसके अलावा अगर आप HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1250 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा.
Blue Star 1 Ton Portable AC Specs
Blue Star 1 Ton Portable AC शानदार डिजाइन में आता है. यह दूर से दिखने में वॉशिंग मशीन की तरह लगता है, लेकिन असर में एक पोर्टेबल एसी है. इसमें कई मोड्स मिलते हैं, जिसको गर्मी के हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं.
इसके लिए दीवार में छेद करने की भी जरूरत नहीं है. एक मोटा सा पाइप आप खिड़की से बाहर लटका सकते हैं. साथ ही नीचे टायर मिलते हैं, जिससे इसको कहीं भी ले जाया जा सकता है.