Portable fans: जुलाई में मॉनसून आ जाता है, लेकिन इस महीने में भी तपती गर्मी पड़ रही है. दिल्ली सहित कई राज्यों में भीषण गर्मी देखी जा रही है. गर्मी से लोगों की जीना बेहाल हो गया है. गर्मी की वजह से घर की महिलाओं का बुरा हाल हो गया है. इस गर्मी में भी उन्हें घर का सारा काम करना पड़ रहा है. AC-कूलर ही है जो इस समय राहत दे रहा है. लेकिन बिजली जाने के बाद परेशानी वहीं की वहीं रहती है. ऐसे में हम आपको ऐसे पोर्टेबल फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिना बिजली के चलता है और कश्मीर जैसी ठंडक देता है. कहें तो इसके आगे एयर कंडीशनर भी फेल हैं. आइए जानते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Fippy MR-2912 Rechargeable Battery Table Fan


Fippy MR-2912 Rechargeable Battery Table Fan तीन ब्लेड के साथ आता है. इसे आप वॉल पर टांग सकते हैं या टेबल पर रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको आप किचन, बेडरूम, लिविंग रूम और डाइनिंग रूम में यूज कर सकते हैं. कनेक्टिविटी में इसमें USB और AC DC मोड्स मिलते हैं. फुल चार्ज में यह फुल पर 3.5 घंटे, मीडियम पर 5.5 घंटे और लो पर करीब 9 घंटे तक चलता है. अमेजन से इसे 3,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. 


Bajaj PYGMY MINI 110 MM FAN


Bajaj ने शानदार डिजाइन वाले Chargeble Mini Fan को Launch किया है. जो फुल चार्ज में नॉन-स्टॉप 4 घंटे तक चल सकता है. ये Fan यूएसबी से चार्ज होता है इसमें Li-Ion Battery लगी हुई है. पंखे में एक क्लिप लगी है, जिससे इसको कहीं भी फिट किया जा सकता है. इसकी लॉन्चिंग प्राइज 1,395 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 1,129 रुपये में उपलब्ध है. फैन को फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है.


Mini Portable Air Cooler Fan Air Conditioner Device


यह एक कम कीमत वाला टेबल AC है. इसे आप कहीं भी रख सकते हैं. ऑफिस का काम करते वक्त टेबल पर या फिर सोते वक्त बेड के पास. इसे USB केबल के जरिए चलाया जा सकता है. इस पोर्टेबल AC को आप लो, मीडियम या हाई पर चला सकते हैं. यह ह्यूमिडीफायर और प्यूरीफायर का भी काम करते हैं. अगर आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो अमेजन पर इसे 829 रुपये में खरीदा जा सकता है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर