Portable Mini Sewing Machine: एक समय था जब डिवाइस बड़े साइज के हुआ करते थे. पहले के जमाने में डब्बे वाला टीवी हो या फिर भारी-भरकम फोन. लेकिन अब चीजें छोटी हो गई हैं और मजा दोगुना हो गया है. पोर्टेबल चीजों का जमाना आ गया है. कुछ वक्त पहले तक छोटी से छोटी चीज घर को घेर लेती थीं. अब डिवाइस पोर्टेबल हो गए हैं. सिलाई मशीन के लिए अलग से जगह चाहिए होती थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Portable Mini Sewing Machine


पैरों और हाथों की मदद स सिलाई की जाती थी. अब छोटी सी जगह में मशीन फिट हो जाती है और अब एक टच से सारा काम हो जाता है. मार्केट में मिनी सिलाई मशीन भी आ गई है, जो स्टेप्लर की तरह दिखती है, लेकिन काम बड़ी सिलाई मशीन जैसा करती है. आज हम आपको इस डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं...


Portable Mini Sewing Machine Price In India


हम जिस पोर्टेबल सिलाई मशीन की बात कर रहे हैं वो बैटरी से चलती है. इसका साइज स्टेप्लर जितना है. इसको आसानी से एक हाथ से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है. मार्केट में इसको आसानी से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत काफी कम है. Amazon India पर इसकी कीमत सिर्फ 429 रुपये है. कई कंपनियां पोर्टेबल सिलाई मशीन बेचती हैं, जिनकी कीमत 500 से हजार रुपये के बीच होती है.


एक हाथ से सिल सकेंगे कपड़े


यह सिलाई मशीन बैटरी से चलती है. इसका साइज काफी छोटा है और इसका वजन भी सिर्फ 299 ग्राम है. इसको एक हाथ से चलाया जा सकता है. इसको आसानी से छोटे बैग में रखा जा सकता है. शर्ट का बटन निकल जाए या फिर कोई कपड़ा फट जाए तो इस मशीन से आसानी से स्टिच किया जा सकता है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर