Portable Rechargeable Fan Caps: तपती गर्मी और बरसात के मौसम में उमस, दोनों ही काफी परेशान कर देती हैं. ऐसे में, इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग घरों में कूलर और AC चला लेते हैं लेकिन जब किसी न किसी काम के लिए बाहर गर्मी में निकलना पड़ता है, तब क्या किया जाए. धूप से बचने के लिए लोग कैप और गॉगल्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गर्मी तो लगती ही है. आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे धूप में निकलने पर भी आपको पसीना नहीं आएगा. खुशी-खुशी आप बाहर निकल सकते हैं और गर्मी में भी ठंडक का एहसास कर सकते हैं. तो चलिए, जानते हैं इस नए डिवाइस के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कैप में लगा हुआ है फैन


मार्केट में गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पोर्टेबल फैन सन हैट उपलब्ध है. आसान शब्दों में समझें तो कैप में एक फैन लगा रहता है, जो गर्मी में आपको ठंडा रखता है. इसमें न बिजली का इस्तेमाल होगा और न यह ज्यादा भारी है. इसको आसानी से कैरी किया जा सकता है. यह आम कैप की तरह है, बस इससें एक फैन लगा होता है, जो बैटरी से चलता है. बस बाहर निकलने से पहले आपको यूएसबी की मदद से इसको चार्ज करना होता है. 



आधे घंटे चार्ज करके 5 घंटे तक करें इस्तेमाल 


इस कैप में एक फैन लगा होता है. अगर इस्तेमाल नहीं करना है तो फैन कैप में फिट हो जाता है. इस्तेमाल करने के लिए आपको बस फैन को नीचे की तरफ करना होता है. बटन दबाते ही फैन ऑन हो जाता है और हवा सीधे आपके चेहरे पर फेंकने लगता है. आधे घंटे के चार्ज में ये फैन 4 से 5 घंटों तक चलता है यानी यह दमदार बैटरी के साथ आता है.


ऑनलाइन खरीदें ये अनोखी डिवाइस


इसको ऑनलाइन फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) से खरीदा जा सकता है. इस कैप की कीमत 500 से शुरू होती है और 900 रुपये तक जाती है. इसमें आपको कई कलर ऑप्शन्स मिलते हैं. यह यूनिसेक्स है, यानी इसको कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. इसमें पीछे की तरफ एक क्लिप है, जिससे आप फैन को एडजेक्ट कर सकते हैं.