Cheapest Laptop: शार्क टैंक इंडिया से चर्चा में आए प्राइम बुक लैपटॉप को तैयार करने वाले आईआईटी के स्टूडेंट्स ने मानो मार्केट में तहलका मचा दिया है. छात्रों ने मिलकर जो लैपटॉप तैयार किया है वह जिओ बुक लैपटॉप का सीधा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है क्योंकि जिओ बुक को मार्केट में ठीक-ठाक रिस्पांस ही मिला है ऐसे में अगर प्राइम बुक सफल होता है तो यह जियो बुक के लिए खतरा बन सकता है. खास बात यह है कि प्राइम बुक को भी उसी बजट रेंज में उतारा जा रहा है जो जियो बुक की है. इतना ही नहीं इसमें कुछ दमदार फीचर्स भी ऑफर किए गए हैं जो शायद जियो बुक में भी नहीं मिलेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है खासियत


आपको बता दें कि प्राइम बुक देखने में एक बेहद ही शानदार लैपटॉप है जिसका वजन काफी हल्का है और शार्क टैंक इंडिया की तरफ से इसे फंडिंग भी मिल चुकी है. आपको बता दें कि इस लैपटॉप में वैसे तो काफी सारी खूबियां हैं लेकिन इसमें सबसे पहले आपको 4G सिम कनेक्टिविटी मिलेगी जिससे आप 24 घंटे इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस लैपटॉप में मीडियाटेक प्रोसेसर भी दिया जाएगा जो एक बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करेगा. लैपटॉप को और भी ज्यादा खास बनाएगा इसमें दिया जाने वाला प्राइम ओएस. इस लैपटॉप में यूजर्स को एक एंड्रॉयड आधारित इंटरफ़ेस मिलेगा जो आपको आपके स्मार्टफोन की याद दिलाएगा.


इस लैपटॉप में आपको की मैपिंग की सुविधा भी दी जाएगी. यह खासियत शायद ही इस रेंज के किसी लैपटॉप में दी जा रही है. इसमें आपको टचपैड मैपिंग भी ऑफर की जाएगी जिससे आप टचपैड से ही कुछ स्पेसिफिक कंट्रोल हासिल कर पाएंगे. जैसा कि हमने आपको बताया कि इसमें आपको काफी सारे फीचर्स मिलेंगे लेकिन इसकी कीमत ₹15000 की रेंज में होगी और कंपनी ने इसे फ्री बुक करने का ऑप्शन शुरू कर दिया है.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं