Realme भारत सहित ग्लोबल मार्केट में काफी चर्चित Realme 10 Pro Series को लॉन्च करने वाला है. लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है. आपको बता दें कि Realme ने चीन में Realme 10 Pro सीरीज को 17 नवंबर को पेश किया था. अब कंफर्म हो गया है कि 8 दिसंबर को सीरीज लॉन्च होने जा रही है. कंपनी ने पोस्टर लॉन्च कर लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है. ग्लोबल मार्केट में Realme 10 Pro सीरीज बिक्री के लिए आज से उपलब्ध है. आइए जानते हैं Realme 10 Pro 5G के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme 10 Pro 5G Display, Camera & Battery


भारत में लॉन्च होने जा रहे Realme 10 Pro में 6.7-इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा जो 120HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसके साथ ही फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिलेगा.


कैमरे की बात करें तो फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा. बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी होगी, जिसमें 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा.


Realme 10 Pro+ 5G Display, Camera & Battery


Realme 10 Pro+ 5G में कर्व्ड एज के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है. यह पूर्ण फुल एचडी प्लास रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा. फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिलेगा. फोन में सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा होगा.


पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा यूनिट होगी. पहला 108MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसमें 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर