Realme 12 Pro Teaser: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही मार्केट में अपनी नई सीरीज लाने वाली है. Realme 12 Pro series जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है. यह सीरीज फैंस के बाच खासा लोकप्रिय है. यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं. आधिकारिक रिलीज से पहले कंपनी ने एक नया टीजर शेयर किया है. यह टीजर आगामी रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो+ के टेलीफोटो सेंसर से सुपर जूम क्षमता को हाइलाइट करता है. आइए आपको इसके कैमरा के बारे में डिटेल में बतात हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme 12 Pro Series में मिलेगा 120x Super Zoom feature


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने यह अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर यह टीजर शेयर किया है. यह वीडियो टीजर भी जूम फंक्शनलिटी को दिखाता है. टीज़र के मुताबिक रियलमी 12 प्रो सीरीज 120x सुपर जूम को सपोर्ट करेगी, जो ऑप्टिकल और डिजिटल मैग्निफिकेशन को जोड़ती है. टीजर बताता है कि डिवाइस यूजर्स को बहुत दूर की तस्वीरें कैप्चर करने में मदद करेगा.


यहां पर उपलब्ध होगी सीरीज


जानकारी के मुताबिक इस लाइनअप में रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो+ मॉडल शामिल हैं. हालांकि, हालिया अफवाहों ने रियलमी 12 प्रो मैक्स मॉडल की ओर भी इशारा किया है. ब्रांड 29 जनवरी 2024 को डिवाइस की घोषणा करने के लिए तैयार है. यह सीरीज फ्लिपकार्ट पर मिलने की बात कही गई है. रियलमी ने पहले खुलासा किया था कि डीएसएलआर ग्रेड कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम, 6x इन-सेंसर जूम और 120x सुपर जूम के लिए 80mm फोकल लेंथ प्रदान करता है.


जानकारी के मुताबिक रियलमी 12 प्रो सीरीज में OIS सपोर्ट (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ Sony IMX890 को प्राथमिक सेंसर के रूप में पेश किया गया है. साथ ही एक OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर भी शामिल है. अन्य कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें सिनेमैटिक पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर और नाइटस्केप मोड भी शामिल हैं.