Realme 14 Pro Specifications: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी साल 2025 का अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने नई सीरीज को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है, जिसका नाम Realme 14 Pro सीरीज है. इस सीरीज को 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. फैंस इस सीरीज को बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार कंपनी ने इस सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. आइए आपको इस सीरीज के बारे में डिटेल में बताते हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलर-चेंजिंग स्मार्टफोन
कंपनी का दावा है कि Realme 14 Pro सीरीज पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग स्मार्टफोन है जिसे उसने नॉर्डिक डिजाइन के साथ मिलकर डेवलप किया है. इसका मतलब है कि यह फोन मौसम बदलने के साथ अपना कलर भी बदल लेगा. ठंड के मौसम में इस फोन की रंग बदल जाएगा.  


Realme 14 Pro 5G सीरीज के वेरिएंट 
रियलमी 14 प्रो सीरीज को Realme 14 Pro और Realme 14 Pro Plus दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज को चार कलर ऑप्शंस पर्ल व्हाइट और स्वेड ग्रे और भारत के एक्सक्लूसिव वेरिएंट बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि यह स्मार्टफोन रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे. 


यह भी पढ़ें - जैकेट में ही लगा है हीटर, बटन दबाते ही कंपा देने वाली ठंड में भी छूटेंगे पसीने


Realme 14 Pro 5G सीरीज के फीचर्स 
1.5K रिजॉल्यूशन और अल्ट्रा-थिन 1.6 मिमी बेजल के साथ फोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. कम रोशनी में फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल फ्लैश कैमरा सिस्टम दिया जाएगा. डिवाइस में 50MP की प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा.


यह भी पढ़ें - Reliance Jio का धांसू प्लान, मात्र 21 रुपये में रोज मिलेगा 3 GB डेटा के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन


हाई-रिजॉल्यूशन सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. पर्ल व्हाइट वेरिएंट में कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी. फोन को पावर देने के लिए इसमें 6,000 mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी.