Realme: नया साल आने में कुछ ही घंटों का समय बचा है. नए साल में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा ला सकती है. कंपनी ने हाल ही में एक स्मार्टफोन का अनावरण किया है, जिसका नाम Realme GT5 Pro है. इस हैंडसेट में कई शानदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इस फोन के साथ एक और स्मार्टफोन की चर्चा शुरू हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रियलमी की तरफ से जल्द ही एक 5G स्मार्टफोन बाजार में उतारा जा सकता है. इस फोन में कुछ जानकारी सामने आई हैं. आइए आपको डिवाइस के बारे में डिटेल से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme लाएगी 5G Smartphone
हाल ही में एफसीसी सर्टिफिकेशन पर RMX3867 कोड के साथ एक फोन देखा गया है, जिसमें आने वाले स्मार्टफोन के जानकारी शेयर की गई है. स्मार्टफोन में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में रियलमी की ओर से 5जी स्मार्टफोन मार्केट में उतारा जा सकता है. इस फोन को जनवरी या फरवरी के महीने में लॉन्च किया जा सकता है. 


5G Smartphone के स्पेसिफिकेशंस 
सबसे पहले स्मार्टफोन की स्क्रीन की बात कर लेते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक फोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जो 1264 x 2780 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 144 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 50 मेगापिक्सल के पेरिस्कोप लेंस के साथ आएगा. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 Soc प्रोसेसर देखने को मिलेगा. हैंडसेट में 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी देखने को मिल सकती है, जो 50W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हो सकता है.