Xiaomi ने आज भारत में Redmi Note 13 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में तीन फोन शामिल हैं - Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और टॉप मॉडल Redmi Note 13 Pro Plus 5G. ये तीनों फोन चीन में पहले से ही लॉन्च हो चुके हैं, सिवाय नॉर्मल Redmi Note 13 के कैमरे के. Pro Plus मॉडल में कई शानदार फीचर्स हैं, हालांकि ये एक मिड-रेंज फोन है. आइए देखें कि ये फोन क्या-क्या खासियतें ऑफर करता है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Specifications


Redmi Note 13 Pro Plus 5G का डिजाइन काफी शानदार है, इसमें फ्लैट किनारे और एक बड़ा कर्व्ड डिस्प्ले है. ये फोन दो तरह के मटेरियल में आता है - ग्लास और लेदर. फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है, मतलब ये कम से कम 30 मिनट तक डेढ़ मीटर गहरे पानी में भी टिक सकता है. फोन में 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले है जो कि कर्व्ड है और काफी हाई-क्वालिटी की है.


Redmi Note 13 Pro Plus 5G Camera


फोन का दिल एक दमदार प्रोसेसर है - MediaTek Dimensity 7200 Ultra. साथ में इसमें LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज भी दी गई है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये लेटेस्ट Android 13 के ऊपर Xiaomi का अपना MIUI 14 चलाता है. तस्वीरों के लिए इस फोन में दो अच्छे कैमरे हैं - सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम. पिछले कैमरों में 200MP का मेन सेंसर है. साथ में एक 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया गया है.


Redmi Note 13 Pro Plus 5G Battery


कनेक्टिविटी के लिए, इस फोन में सब कुछ मौजूद है - दो सिम कार्ड स्लॉट, 5G नेटवर्क सपोर्ट, तेज़ वाईफाई 6E, लेटेस्ट Bluetooth 5.3, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट. आखिर में, पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जो पूरे दिन चल सकती है, और जरूरत पड़ने पर ये 120W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.


Redmi Note 13 Pro Plus 5G Price


Redmi Note 13 Pro Plus 5G 3  वेरिएंट में आता है. 


8GB + 256GB – ₹31,999 
12GB + 256GB – ₹33,999 
12GB + 512GB – ₹35,999


फोन तीन कलर (Fusion White, Fusion Black और Fusion Purple) में आता है. फोन की पहली सेल 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इसको आप MI, फ्लिपकार्ट और अन्य MI स्टोर्स पर खरीद सकते हैं.