Redmi Note 12 5G Series ने लॉन्च होते ही धमाल मचा डाला है. Note 12 5G Series ने बिक्री में अब तक का सबसे ऊंचा मुकाम हासिल किया है. फोन की सेल 11 जनवरी से शुरू हुई थी. एक हफ्ते से कम में कंपनी ने सभी प्लेटफॉर्म्स पर 300 करोड़ के डिवाइस बेच डाले हैं. Redmi Note 12 5G सीरीज बेस्ट इन क्लास और धमाकेदार फीचर्स से लैस है, जिसके कारण फोन मार्केट में सुपरस्टार बन गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Xiaomi India के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा ने कहा, 'Note 12 5G Series का लॉन्च हमारे लिए काफी जरूरी था. क्योंकि नोट सीरीज को 8 साल हो चुके हैं और हमने इस पर बहुत महनत की है. SuperNote सीरीज भी इसी सिद्धांत का पालन करती है. लॉन्च होते ही लोगों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिखाया है.'


Redmi Note 12 Pro+ 5G


Redmi Note 12 Pro+ 5G सीरीज का टॉप-एंड फोन है, जिसमें 200MP का कैमरा मिलता है. पहली बार रेडमी नोट में इतना बड़ा कैमरा देखा गया है. फोन में एटॉमिक लेयर डिपोजिशन अल्ट्रा-लो रिफ्लेक्शन भी हैय यह 120W हाइपरचार्ज के साथ आता है, जो 19 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देता है. फोन में 4980mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. फोन कर्व्ड डिजाइन और मेटल कैमरा ट्रिम के साथ आता है. फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्टेड है.


Redmi Note 12 Pro 5G


Redmi Note 12 Pro 5G की बात करें तो इसमें 50MP Sony IMX766 कैमरा सेंसर है, जो हाई क्वालिटी इमेज कैप्चर करता है. फोन में 67W टर्बो चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. 15 मिनट चार्ज कर फोन को दिन भर चलाया जा सकता है. Redmi Note 12 Pro अब तक का सबसे पतला नोट है, डिवाइस 3.5 मिमी जैक के साथ एक अद्वितीय स्टारडस्ट पर्पल डिज़ाइन प्रदान करता है और GG5 इसे एक नए स्टाइलिश कैमरा सजावट के साथ प्रदर्शित करता है.


Redmi Note 12 5G


Redmi Note 12 5G सीरीज का वैनिला मॉडल है, जिसमें 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. बता दें, चीनी मॉडल डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. स्पेक्स की बात करें तो Redmi Note 12 5G में 6.67-इंच 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो इस प्राइस सेगमेंट में 120Hz डिस्प्ले 5G सपोर्ट वाले बहुत कम डिवाइसों में से एक है. 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के सात 5000mAh की बैटरी मिलती है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं