नई दिल्ली : रिलायंस जियो (Reliance Jio) के उपभोक्ताओं के लिए कंपनी फिर से खुशखबरी लेकर आई है. कंपनी ने अपने सबसे पुराने प्लान (309 रुपए) को एक बार फिर से ग्राहकों के लिए पेश कर दिया है. इस प्लान को जियो की तरफ से कुछ समय पहले बंद कर दिया गया था. अब इसे पहले के मुकाबले कुछ बदलाव के साथ लाया गया है. टेलीकॉम मार्केट में छिड़े प्राइस वार के बीच Reliance Jio इस समय अपने यूजर्स को नए-नए प्लान से आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब 309 रुपए वाले प्लान में कंपनी आपको रोजाना 1GB का हाई स्पीड डाटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है. इस प्लान में अनलिमिटेड मैसेज करने की भी सुविधा है. लेकिन अब इस प्लान की वैधता 49 दिन की है, जबकि पहले इसकी वैधता 84 दिन थी. यदि आपकी 1GB हाई स्पीड डाटा की लिमिट क्रास हो जाएगी तो इंटरनेट चलता रहेगा, लेकिन इस दौरान आपको 64kbps की स्पीड मिलेगी.


यह भी पढ़ें : Jio वालों खूब चलाओ इंटरनेट, आ गया 350 GB डाटा वाला यह प्लान


इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में डाटा की ज्यादा खपत वालों के लिए खास प्लान पेश किया है. नए प्लान में यूजर को 350GB हाई स्पीड डाटा दिया जाएगा. इस प्लान की वैधता भी 360 दिन है. यदि आई हाई स्पीड डाटा नियत अवधि 360 दिन से पहले खत्म हो जाता है तो आपके मोबाइल पर सर्फिंग बंद नहीं होगी और इस पर अनलिमिटेड इंटरनेट चलता रहेगा.


इस पर भी इंटरनेट की स्पीड कम होकर जरूर 64kbps तक रह जाएगी. इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही अनलिमिटेड मैसेज की भी फैसेलिटी कंपनी की तरफ से दी जा रही है. इस प्लान में जियो के सभी एप को आप 360 दिन तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें : Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर, 91 GB डाटा वाला प्लान हुआ महंगा


कंपनी के 350 GB वाले प्लान की कीमत 4,999 रुपए है. कंपनी की तरफ से सबसे सस्ता प्लान 52 रुपए में दिया जा रहा है. इसमें 7 दिन तक आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही इंटरनेट की सुविधा दे जाती है. इसमें हाई स्पीड के तौर पर आपको केवल 0.15GB डाटा ही प्रतिदिन मिलेगा.