Jio Network Outage: जियो का नेटवर्क हुआ Down! Call न लगने पर परेशान हुए लोग, ट्विटर पर हुए गुस्से से लाल
Jio down: जियो यूजर्स मंगलवार को परेशान रहे. Jio Outage के कारण यूजर न कॉल लग पाया और न मैसेज प्राप्त कर पाए. ट्विटर पर यूजर्स ने गुस्सा जाहिर किया है...
Jio Network Outage: Jio Outage ने मंगलवाल की सुबह सैकड़ों यूजर्स को परेशान कर दिया. न कॉल लग पाया और न मैसेज प्राप्त कर पाए. अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप अकेले नहीं हैं. जियो फिलहाल आउटेज का सामना कर रहा है और इस कारण जियो यूजर्स को कॉल करने या रिसीव नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन इंटरनेट सेवा चालू है. यूजर्स मोबाइल डेटा का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.
Reliance Jio down in India
जियो के डाउन होते ही यूजर्स ने ट्विटर के जरिए शिकायत की. यूजर्स के मुताबिक, यूजर के फोन में VoLTE का साइन नजर नहीं आ रहा है और वो कॉल नहीं कर पा रहे हैं. लोगों ने ट्विटर पर गुस्सा प्रकट किया है. जिनको जरूरी कॉल करना था, वो भी कॉल करने में असमर्थ थे.
Jio Outage की सूचना दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जैसे बड़े शहरों से मिली है. टेस्टिंग में पता चला कि किसी के नंबर कनेक्ट हो रहे थे तो किसी का नेटवर्क से बाहर बता रहा था.
आउटेज डिटेक्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के जियो आउटेज के ग्राफ में वृद्धि देखी गई. सुबह करीब 8 बजे ग्राफ काफी ऊपर नजर आ रहा है. जैसा कि आपको बताया गया है कि डेटा सर्विस सही तरीके से काम कर रही है. बता दें, जियो ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. आउटेज के वजह के बारे में भी पता नहीं चल पाया है.