JIO का बड़ा धमाका, 8 महीने तक फ्री मिलेगा 4G डाटा, 3595 रुपए का भी फायदा
यूजर्स को 1999 रुपए खर्च करके जियोफाई डिवाइस खरीदनी होगी. इसमें उन्हें 3595 रुपए तक का फायदा मिलेगा. साथ ही ऑफर के तहत, 1999 रुपए का जियोफाई खरीदने वाले यूज़र को 1295 रुपए मूल्य का डाटा मिलेगा.
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने एक बार फिर नया धमाकेदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 8 महीने तक हर रोज 1.5GB डाटा फ्री मिलेगा. हालांकि, यह ऑफर सिर्फ जियोफाई डिवाइस यूजर्स के लिए है. यूजर्स को 1999 रुपए खर्च करके जियोफाई डिवाइस खरीदनी होगी. इसमें उन्हें 3595 रुपए तक का फायदा मिलेगा. साथ ही ऑफर के तहत, 1999 रुपए का जियोफाई खरीदने वाले यूज़र को 1295 रुपए मूल्य का डाटा मिलेगा. इसके तहत यूजर 1.5 जीबी, 2 जीबी और 3 जीबी वाले प्लान का इस्तेमाल कर पाएंगे.
कैसे मिलेगा फायदा
रिलायंस जियो 1999 रुपए के जियोफाई में मुफ्त डाटा और जियो वाउचर देगी. इस ऑफर में ग्राहकों को कुल 3595 रुपए का फायदा होगा. इस ऑफर के जरिए कंपनी 999 रुपए वाला जियोफाई 1999 रुपए में देगी, जिसमें यूजर्स को 1295 रुपए का बंडल्ड डाटा और 2300 रुपए के जियो वाउचर मिलेंगे.
कहां मिलेगा फायदा
JioFi खरीदने पर 2300 रुपए की कीमत के जियो वाउचर्स मिलेंगे. इन वाउचर्स का इस्तेमाल Paytm, AJio और रिलायंस डिजिटल में किया जा सकता है. रिलायंस रिटेल स्टोर से इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है. जियो की वेबसाइट पर भी यह फायदा मिलेगा. इन सभी ऑफर्स के साथ यूजर्स प्राइम मेम्बरशिप भी ले सकते हैं.
रिलायंस JIO ने निकाली है बंपर वैकेंसी, careers.jio.com पर करें अप्लाई
कैसे इस्तेमाल होंगे वाउचर्स
ऑफर के तहत मिलने वाले वाउचर्स में 800 रुपए के कैशबैक वाउचर्स होंगे. इन्हें फ्लाइट बुकिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा AJio से 1500 रुपए की शॉपिंग करने पर 500 रुपए की छूट मिलेगी. वहीं, 1000 रुपए वाले वाउचर का इस्तेमाल रिलायंस डिजिटल स्टोर पर किया जा सकता है. सभी वाउचर्स माय जियोऐप पर मिलेंगे.
मुकेश अंबानी ने किया सबसे बड़ा खुलासा, जानिए किसने दिया था JIO का आइडिया
पिछले साल ही घटाए थे दाम
आपको बता दें कि पिछले साल रिलायंस जियो ने जियोफाई 4जी हॉटस्पॉट की कीमत 1999 रुपए से कम कर 999 रुपए कर दी थी. यह कदम ज्यादा से ज्यादा यूजर तक जियोफाई पहुंचाने की दिशा में उठाया गया था. एयरटेल ने भी कीमत घटाकर अपने 4जी वाई-फाई को 999 रुपए का कर दिया था. हाल में टेलीकॉम ऑपरेटर ने देशभर में 4जी हॉटस्पटॉट का जाल बिछाने के उद्देश्य से हाल में अमेजॉन से हाथ मिलाया है.