Jio Prepaid Plans: रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी है जो अपने बेहद किफायती प्लान्स के लिए जानी जाती है. जियो कम कीमत में शानदार बेनिफिट्स वाले रिचार्ज प्लान ऑफर करता है जिन्हें यूजर्स काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. हाल ही में जियो ने एक नया फैसला लिया है जिसके बारे में जानकर जियो यूजर्स को बहुत खुशी हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो ने एक बहुत ही पॉपुलर प्रीपेड प्लान (Jio Prepaid Plan) की कीमत को कम कर दिया है. कीमत कम करने के बाद भी प्लान के बेनिफिट्स में कमी नहीं आई है. आइए जानते हैं कि यहां किस प्लान की बात हो रही है, इसकी कीमत को कितने रुपये से कम किया गया है और इसके बेनिफिट्स क्या-क्या हैं..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jio ने कम की इस पॉपुलर Plan की कीमत


अगर आप सोच रहे हैं कि यहां किस प्लान की कीमत की बात हो रही है, तो हम आपको इस बारे में डिटेल में जानते हैं. जियो के 750 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Jio Rs 750 Prepaid Plan) की कीमत में कमी की गई है. इस डेली डेटा और शानदार फायदों वाले प्रीपेड प्लान को अब 750 रुपये की जगह 749 रुपये में खरीदा जा सकेगा. एक बार और बता दें, प्लान के बेनिफिट्स में कमी नहीं की गई है. 


Benefits में नहीं हुआ कोई भी बदलाव 


750 रुपये वाले प्लान को अब 749 रुपये में लिया जा सकेगा. इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 180GB डेटा दिया जाएगा जो 2GB प्रति दिन के हिसाब से मिलेगा. 90 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्रीपेड प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कलिंग, हर दिन के लिए 100 एसएमएस और Jio TV, Jio Cinema और Jio Security जैसे सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.    


750 रुपये के प्लान से इस तरह है ये अलग 


बेनिफिट्स में वैसे तो कोई अंतर नहीं है लेकिन एक चीज ऐसी है जो यूजर्स को तब दी जा रही थी जब प्लान की कीमत 750 रुपये थी लेकिन अब वो फायदा नहीं मिल रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 750 रुपये की कीमत पर जब प्लान दिया जा रहा था तब एक रुपये पर 100MB एडिश्नल डेटा दिया जा रहा था जो अब नहीं मिल रहा है.   


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.