फोन को स्मार्ट बना देते हैं ये छोटे-छोटे सेंसर्स, क्या आप जानते हैं इनके फायदे
Advertisement
trendingNow12520276

फोन को स्मार्ट बना देते हैं ये छोटे-छोटे सेंसर्स, क्या आप जानते हैं इनके फायदे

Smartphone Sensors Work: स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गए हैं और इसका एक बड़ा कारण हैं स्मार्टफोन में लगे सेंसर्स. ये छोटे-छोटे सेंसर ही फोन को इतना स्मार्ट बनाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फोन में कितने सेंसर्स होते हैं और उनके क्या काम होते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

फोन को स्मार्ट बना देते हैं ये छोटे-छोटे सेंसर्स, क्या आप जानते हैं इनके फायदे

Tech Tips: स्मार्टफोन आजकल सिर्फ कॉल करने और मैसेज करने के लिए ही इस्तेमाल नहीं होते हैं. ये हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गए हैं और इसका एक बड़ा कारण हैं स्मार्टफोन में लगे सेंसर्स. ये छोटे-छोटे सेंसर ही फोन को इतना स्मार्ट बनाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फोन में कितने सेंसर्स होते हैं और उनके क्या काम होते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

सेंसर क्या होते हैं?
सेंसर ऐसे टूल होते हैं जो अपने आसपास के वातावरण में बदलावों को महसूस करते हैं और उस जानकारी को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में बदल देते हैं. ये सिग्नल फिर आपके फोन के प्रोसेसर द्वारा समझ लिए जाते हैं और उसी के हिसाब से फोन काम करता है. ये सेंसर्स यूजर के काम को आसान बना देते हैं.  

स्मार्टफोन में कौन-कौन से सेंसर होते हैं?
स्मार्टफोन्स में कई तरह के सेंसर्स लगे होते हैं. हम आपको कुछ प्रमुख सेंसर्स के बारे में बताते हैं. 

एक्सेलेरोमीटर - यह सेंसर आपके फोन के झुकने, घूमने या हिलने को महसूस करता है. इसका इस्तेमाल गेम खेलने, स्क्रीन को ऑटोमैटिकली रोटेट करने और स्टेप काउंटर में होता है. 
जायरोस्कोप - यह सेंसर भी एक्सेलेरोमीटर की तरह ही काम करता है, लेकिन यह फोन के घूमने की दिशा और गति को ज्यादा सटीकता से मापता है. इसका इस्तेमाल VR गेम्स और वीडियो स्टेबलाइजेशन में होता है. 

यह भी पढ़ें - बड़े काम का होता है स्क्रीन गार्ड, लेकिन लगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना

कंपास - यह सेंसर फोन को पृथ्वी के मैग्नेटिक फील्ड को महसूस करने में मदद करता है. इसका इस्तेमाल मैप ऐप्स और नेविगेशन में होता है. 
प्रॉक्सिमिटी सेंसर - यह सेंसर आपके फोन के स्क्रीन के पास किसी वस्तु की उपस्थिति को महसूस करता है. जब आप कॉल करते हैं तो यह सेंसर आपके कान को स्क्रीन से छूने पर स्क्रीन को बंद कर देता है. 
लाइट सेंसर - यह सेंसर आपके आसपास की रोशनी की तीव्रता को मापता है और स्क्रीन की ब्राइटनेस को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है. 

यह भी पढ़ें - CCI ने Meta पर लगाया 213 करोड़ से भी ज्यादा का जुर्माना, WhatsApp से जुड़ा मामला, जानें वजह

फिंगरप्रिंट सेंसर - यह सेंसर आपकी उंगली के निशान को स्कैन करता है और आपके फोन को अनलॉक करता है.
फेस रिकग्निशन सेंसर - यह सेंसर आपके चेहरे की विशेषताओं को स्कैन करता है और आपके फोन को अनलॉक करता है. 

Trending news