स्मार्टफोन साफ करते समय रखें इन बातों का ध्यान, मामूली सी मिस्टेक पड़ सकती है भारी
Smartphone Cleaning Tips: स्मार्टफोन को साफ करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपके फोन को कोई नुकसान न पहुंचे. कई बार लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनसे फोन को नुकसान पहुंच जाता है. फिर फोन को ठीक कराने में पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
Right Way to Clean Smartphone: अपने स्मार्टफोन को साफ रखना बहुत जरूरी है, खासकर आज के समय में जब हम इसे हर समय इस्तेमाल करते हैं. एक साफ-सुथरा देखना और इस्तेमाल करने में अच्छा लगता है. साथ ही इससे फोन की परफॉर्मेंस भी अच्छी रहती है. लेकिन, इसे साफ करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपके फोन को कोई नुकसान न पहुंचे. कई बार लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनसे फोन को नुकसान पहुंच जाता है. फिर फोन को ठीक कराने में पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
स्मार्टफोन को साफ करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
फोन को बंद करें - सबसे पहले फोन को बंद कर दें और इसे किसी सपाट सतह पर रखें.
माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें - एक साफ और सूखा माइक्रोफाइबर क्लॉथ लें और इससे धीरे से अपने फोन की स्क्रीन को साफ करें. माइक्रोफाइबर क्लॉथ स्क्रीन पर खरोंच नहीं लगाता है.
यह भी पढ़ें - Paytm पर आया नया फीचर, फटाक से डाउनलोड कर पाएंगे UPI स्टेटमेंट, जानें तरीका
डिस्प्ले क्लीनर का इस्तेमाल करें - अगर आपकी स्क्रीन बहुत गंदी है, तो आप डिस्प्ले क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, क्लीनर को सीधे स्क्रीन पर न लगाएं, बल्कि इसे पहले एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ पर लगाएं और फिर स्क्रीन को साफ करें.
बटन और पोर्ट्स को साफ करें - कपड़े या टूथपिक का इस्तेमाल करके आप अपने फोन के बटन और पोर्ट्स को साफ कर सकते हैं.
केस को हटा दें - अगर आप अपने फोन पर कोई केस इस्तेमाल करते हैं, तो उसे हटा दें और उसे भी साफ कर दें.
यह भी पढ़ें - Reliance Jio: टेलीकॉम इंडस्ट्री में छा गया मुकेश अंबानी का यह प्लान, हर किसी को याद हो गए इसके फायदे
पानी से दूर रखें - अपने फोन को कभी भी पानी में न डुबाएं, भले ही वो वाटर रेजिस्टेंस हो.
रफ चीजों से बचें - अपने फोन को साफ करने के लिए कभी भी रफ कपड़े या टिशु का इस्तेमाल न करें.