Paytm पर आया नया फीचर, फटाक से डाउनलोड कर पाएंगे UPI स्टेटमेंट, जानें तरीका
Advertisement
trendingNow12503586

Paytm पर आया नया फीचर, फटाक से डाउनलोड कर पाएंगे UPI स्टेटमेंट, जानें तरीका

Paytm UPI Statement Download Feature: कई बार लोगों के लिए यह याद रखना मुश्किल हो जाता है कि उन्होंने किस दिन किसी व्यक्ति को कितने पैसे दिए थे या कितना खर्चा किया था.  लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए Paytm ने एक नई सर्विस शुरू की है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Paytm पर आया नया फीचर, फटाक से डाउनलोड कर पाएंगे UPI स्टेटमेंट, जानें तरीका

Paytm New Feature: पेटीएम एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है, जिसका इस्तेमाल लोग ऑनलाइन पेमेंट करने, रिचार्ज करने, टिकट बुक करने समेत कई कामों के लिए करते हैं. लेकिन, कई बार लोगों के लिए यह याद रखना मुश्किल हो जाता है कि उन्होंने किस दिन किसी व्यक्ति को कितने पैसे दिए थे या कितना खर्चा किया था. ऐसे में लोगों को अपने खर्चों का हिसाब-किताब लगाने में परेशानी होती है. लेकिन, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए Paytm ने एक नई सर्विस शुरू की है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Paytm की नई सर्विस 
पेटीएम ने एक नई सर्विस शुरू की है जिससे यूजर्स अपनी UPI स्टेटमेंट यानी कि ट्रांजेक्शन हिस्ट्री आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इससे यूजर्स को अपने खर्चों को मैनेज करने और टैक्स में मदद मिलेगी. इस नई सर्विस के साथ Paytm यूजर्स किसी भी तारीख या फाइनेंशियल ईयर के लिए अपनी UPI स्टेटमेंट को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. जल्द ही यूजर्स इसे एक्सेल फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर पाएंगे. 

यूजर्स के लिए सुविधा 
स्टेटमेंट में हर ट्रांजेक्शन की डिटेल्स होती हैं, जैसे ट्रांजेक्शन अमाउंट, रिसीपिएंट डिटेल्स, इस्तेमाल किए गए बैंक अकाउंट्स आदि. इससे यूजर को ट्रांजैक्शन हिस्ट्री के बारे में जानने में आसानी होगी. 

Paytm के एक प्रवक्ता ने कहा कि "मोबाइल पेमेंट को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता हमें ऐसी सर्विसिस देने के लिए प्रेरित करती है जो फाइनेंशियल मैनेजमेंट को आसान बनाती हैं और हमारे यूजर्स को सुविधा प्रदान करती हैं. UPI स्टेटमेंट डाउनलोड करने के साथ हम यूजर्स को फाइनेंशियल निर्णय लेने में सशक्त बनाने के लिए आसान एक्सेस टू ट्रांजेक्शन हिस्ट्री ऑफर करने के लिए कुछ नया करते हैं."

यह भी पढ़ें - Reliance Jio: टेलीकॉम इंडस्ट्री में छा गया मुकेश अंबानी का यह प्लान, हर किसी को याद हो गए इसके फायदे

Paytm पर UPI स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें
इन स्टेटमेंट को सेव करना काफी आसान है. UPI स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को "Balance & History" सेक्शन में जाना होगा. यहां यूजर्स अपनी पसंद की डेट चुन सकते हैं और कुछ ही क्लिक्स में स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं. UPI स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए ऐप के "Balance & History" सेक्शन में जाएं. फिर स्टेटमेंट डाउनलोड करने की डेट चुनें. इसके बाद आप स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं. इन स्टेटमेंट्स को टैक्स फाइलिंग में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें - क्या फोन के इस फीचर के बारे में जानते हैं आप? बैठ-बैठे करवा देता है इतने काम, फायदे गिनते-गिनते थक जाएंगे

इसके अलावा यूजर्स को Paytm पर रोजाना  2,000 रुपये से कम के छोटे ट्रांजेक्शन के लिए UPI Lite की फीचर मिलता है. यूजर्स अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक कर सकते हैं और बिल पेमेंट के लिए ऑटो-पे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Trending news