आज यानी 4 मार्च को भारत में Samsung Galaxy F15 5G को लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का नया F सीरीज स्मार्टफोन है. इस फोन में 90Hz AMOLED स्क्रीन है और ये MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर चलता है. Galaxy F15 5G तीन रंगों में आता है और कंपनी का दावा है कि इसकी बड़ी बैटरी दो दिन तक चल सकती है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy F15 5G की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung Galaxy F15 5G price in India


तीन कलर्स - ऐश ब्लैक, ग्रूवी वायलेट और जैजी ग्रीन में आने वाला Samsung Galaxy F15 5G, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले दो मॉडल में उपलब्ध है. ये फोन 11 मार्च से Flipkart, Samsung.com और कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा. खास बात ये है कि Flipkart पर आज ही, 4 मार्च शाम 7 बजे से Galaxy F15 5G की एक शुरुआती सेल शुरू हो रही है. इस शुरुआती सेल में फोन खरीदने वालों को सिर्फ ₹299 में ₹1299 वाला Samsung ट्रैवल एडॉप्टर दिया जाएगा.


Samsung Galaxy F15 5G specifications


Samsung Galaxy F15 5G में 6.5 इंच की FHD+ sAMOLED स्क्रीन है और उसका refresh rate 90Hz है. इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर लगा है और ये दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है - 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज. आप अगर चाहें तो मेमोरी कार्ड लगाकर स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं.


Samsung Galaxy F15 5G Camera


ये फोन तीन कैमरा वाला है. पीछे का मेन कैमरा 50MP का है, साथ में दो और कैमरे हैं जिनमें से एक 5MP का है और दूसरा 2MP का है. सेल्फी के लिए इस फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सबसे खास बात ये है कि इस फोन में 6,000mAh की बहुत बड़ी बैटरी है, जिसे कंपनी के दावे के अनुसार एक बार चार्ज करने पर दो दिन चलाया जा सकता है. साथ ही, Samsung ने इस फोन को चार साल तक Android अपडेट और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा भी किया है.


इसके अलावा फोन में वॉयस फोकस ऑन फीचर भी मिलता है. मान लीजिए आप थियेटर या फिर किसी शोर में हैं और कॉल आता है तो यह फीचर ऑन होते ही सिर्फ आपकी आवाज को ही सामने वाले तक पहुंचाता है. बाकी फीचर्स में USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है.