Samsung Galaxy M34 5G देता है OnePlus को टक्कर, 20 हजार का बजट है तो खरीदें या नहीं?
Samsung Galaxy M34 5G Review: Samsung ने हाल ही में Galaxy M34 5G को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसकी शुरुआती कीमत भी 16,999 रुपये है. मैं काफी समय से इस फोन का इस्तेमाल कर रहा हूं. आइए जानते हैं Samsung Galaxy M34 5G के बारे में...
Samsung Galaxy M34 5G Review: भारत में नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए ज्यादातर लोगों का बजट 20 हजार रुपये के आस-पास होता है. इतनी कीमत में अच्छे फीचर्स वाला फोन आ जाता है. इस कीमत में सैमसंग, वीवो, वनप्लस, आईकू, रेडमी जैसी कंपनियों के फोन आ जाते हैं. लेकिन 20 हजार रुपये के अंदर कौन सा फोन खरीदा जाए. Samsung ने हाल ही में Galaxy M34 5G को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसकी शुरुआती कीमत भी 16,999 रुपये है. मैं काफी समय से इस फोन का इस्तेमाल कर रहा हूं. आइए जानते हैं Samsung Galaxy M34 5G के बारे में...
Samsung Galaxy M34 5G: कैसा है डिजाइन
Samsung Galaxy M34 5G का डिजाइन वैसा ही है, जैसे बाकी गैलेक्सी फोन्स में मिलता है. बैक काफी शाइनी और तीन सर्कुलर कैमरा लेंस है. फोन का बैक ग्लासी फिनिश के साथ आता है. फोन में 6000mAh की बैटरी है, जो पकड़ने में काफी भारी लगता है. फोन में USB-C टाइप पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और डॉल्बी एटमॉस के साथ मोनो स्पीकर मिलता है. फोन के राइट में वॉल्यूम बटन और पावर बटन मिलता है. वहीं लेफ्ट की तरफ नेनो सिम कार्ड ट्रे है.
Samsung Galaxy M34 5G: कैसा है डिस्प्ले?
फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6-इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. जो कीमत के लिहाज से काफी अच्छा है. स्क्रॉल करने में कोई परेशानी नहीं आएगी. वहीं साउंड क्वालिटी भी जबरदस्त मिलती है. फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है. यानी खरोंच नहीं आने वाली है. दिलचस्प बात यह है कि 1000 निट्स की ब्राइटनेस कड़ी धूप में भी शानदार दृश्यता प्रदान करती है.
Samsung Galaxy M34 5G: कैसा है परफॉर्मेंस?
फोन Exynos 1280 SoC द्वारा संचालित होता है, जो 8GB तक रैम के साथ जुड़ा हुआ है. यह लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 पर चलता है. मैंने फोन पर करीब 1 घंटे तक BGMI गेम खेला और मुझे फ्रेम ड्रॉप का सामना नहीं करना पड़ा. लेकिन कुछ देर बाद यह गर्म हो गया. इसलिए इसको हाई सेटिंग्स पर न खेलें. मिडियम सेटिंग में गेम आसानी से खेला जा सकेगा. फोन में कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं. कुल मिलाकर फोन अच्छी तरह से परफॉर्म कर रहा है.
Samsung Galaxy M34 5G: कैसा है कैमरा?
Samsung Galaxy M34 5G का प्राइमरी कैमरा काफी शानदार रहा. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP (OIS), 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर मिलता है. वहीं सामने की तरफ 13MP का कैमरा मिलता है. फोन का प्राइमरी कैमरा ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स पेश करता है. इस बजट फ्रेंडली फोन में नाइटोग्राफी फीचर भी मिलता है, जो लो लाइट में अच्छी फोटो क्लिक करता है.
Samsung Galaxy M34 5G: कैसी है बैटरी?
Samsung Galaxy M34 5G में 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. जो काफी शानदार है. इसको आराम से एक दिन तक चलाया जा सकता है. नॉर्मल यूज पर यह डेढ़ दिन तक भी चल सकता है. फोन में 25W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. बॉक्स के साथ चार्जर नहीं मिलता है, ऐसे में आपको मार्केट से खरीदना पड़ेगा.
Samsung Galaxy M34 5G: हमारा फैसला
Samsung Galaxy M34 की बैटरी, डिस्प्ले और कैमरा काफी अच्छा है. 20 हजार रुपये की बजट रेंज में यह फोन खरीदने लायक है. खामियों की बात करें, तो पॉकेट में फोन थोड़ा भारी लग सकता है. इसके अलावा बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता है. फोन में थर्ड पार्टी ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड आते हैं. अगर आपको यह सभी चीजें नॉर्मल लगती हैं तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं.