Samsung Galaxy S24 Launch: लंबे अंतराल के बाद Samsung Galaxy S24 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. कंपनी इस सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है. 17 जनवरी को गैलैक्सी एस 24 सीरीज को मार्केट में उतारा जाएगा. यूजर्स के बीच काफी यह सीरीज काफी लोकप्रिय है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस सीरीज के लॉन्च से पहले कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और अच्छी खबर लेकर आई है. Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23+ की कीमत 10,000 हजार रुपये कम हो गई है. साथ ही यूजर्स को बैंक ऑफर्स पर इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung Galaxy S23 Price Drop


Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन का 8GB + 128GB वेरिएंट 74,999 कीमत,  8GB + 256GB वेरिएंट 79,999 रुपये कीमत के साथ लॉन्च हुआ था. इस समय फ्लिपकार्ट पर ये दोनों फोन 10,000 की छूट पर मिल रहे हैं. डिस्काउंट के बाद ये 64,999 और 69,999 रुपये में मिल रहे हैं. इसी तरह Samsung Galaxy S23+ 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 94,999 रुपये और  Galaxy S23+ 8GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,04,999 रुपये कीमत के साथ मार्केट में आए थे. इस पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. आप इन्हें फ्लिपकार्ट से 84,999 रुपये और 94,999 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही कस्टमर्स को अलग-अलग बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 % का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रहा है. 


क्यों खरीना चाहिए Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन


Samsung Galaxy S23 एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. ये यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ऑफर करता है. Galaxy S23 और Galaxy S23+ में 6.1 इंच और .6 इंच की एमोलैड डिस्प्ले मिलती है, जो 2,340x1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया हुआ है, जो फोन की परफॉर्मेंस को स्मूथ बनाता है. अगर आपका बजट कम है तो इसे खरीद सकते हैं. मार्केट में इस फोन का क्रेज अभी भी बरकरार है. कम पैसों में जबरदस्त फोन लेने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है. 


क्या Samsung Galaxy S24 का इंतजार करें


17 जनवरी को Samsung Galaxy S24 सीरीज मार्केट में आने वाली है. इसके लॉन्च होने में कुछ दिनों का समय बचा है. अगर आप ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जो जल्द ही मार्केट में आने वाला हो तो आप गैलेक्सी एस24 सीरीज का इंतजार कर सकते हैं. यह सैमसंग का अब तक का लेटेस्ट स्मार्टफोन होगा, जो बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा. साथ ही इसके यूजर्स भी कम होंगे.