Galaxy S23 Series First Impression: Samsung का 200MP कैमरे वाला झक्कास Smartphone, जानिए A To Z
Samsung Galaxy S23 Series Launch: Samsung ने Galaxy Unpacked ईवेंट में Galaxy S23 Series को लॉन्च कर दिया है. सीरीज में तीन मॉडल्स पेश हुए हैं. जिसमें Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra है.
Samsung Galaxy S23 Series First Impression: सैमसंग ने गैलेक्सी एस23 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. सीरीज में तीन मॉडल्स पेश हुए हैं. जिसमें Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra है. तीनों फोन के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है. लेकिन छोटे-मोटे बदलाव ने फोन को काफी स्टाइलिश बना दिया है. सीरीज के टॉप वेरिएंट Galaxy S23 Ultra में 200MP का कैमरा मिल रहा है. वहीं फोन Qualcomm Snapdragon 8 gen 2 द्वारा संचालित होता है. कंपनी ने Galaxy S23 और Galaxy S23 Pro में डिजाइन का डिजाइन थोड़ा सा अलग है.
Samsung Galaxy S23 Specifications
Samsung Galaxy S23 का डिस्प्ले काफी जबरदस्त है. इसका डिस्प्ले साइज छोटा है, लेकिन काफी कॉम्पेक्ट है. फोन में 1080 x 2340 pixels रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच का डिस्प्ले मिलता है. फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 द्वारा प्रोटेक्शन मिलता है. इसके बाद ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी मिलता है. फोन में 8GB RAM और 512GB तक का स्टोरेज मिलता है. फोन में स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं लेकिन 3.5mm का ऑडियो जैक नहीं मिलता है.
Samsung Galaxy S23 Camera
Samsung Galaxy S23 में धांसू कैमरा मिल रहा है. यूज करने में काफी शानदार है और एक हाथ से आसानी से शूट कर सकते हैं. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का वाइड, 12MP का अल्ट्रावाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. वहीं सामने की तरफ 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 4K रिजॉल्यूशन में हाई क्वालिटी रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
Samsung Galaxy S23 Battery
Samsung Galaxy S23 में काफी जबरदस्त बैटरी मिलती है. फुल चार्ज में फोन आराम से दिन भर चल सकेगा. फोन में 23W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,900mAh की बैटरी मिलती है. इसके अलावा 10W वायरलेस और 4.5W का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
Samsung Galaxy S23+ Specifications
Galaxy S23+ में बड़ी स्क्रीन मिलती है. लुक को काफी शानदार किया गया है. फोन में 1080 x 2340 pixels रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का डिस्प्ले मिलता है. यह भी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 द्वारा प्रोटेक्शन और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है. इसका वजन 195gm है, वहीं डाइमेंशन्स 157.8 x 76.2 x 7.6 mm है.
Samsung Galaxy S23+ Camera
Samsung Galaxy S23+ में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें भी 50MP का वाइड, 12MP का अल्ट्रावाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. वहीं सामने की तरफ 12MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में 8K रिजॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है.
Samsung Galaxy S23+ Battery
Samsung Galaxy S23+ में 45W वायर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी मिलती है. इसके अलावा 10W वायरलेस चार्जिंग और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Specifications
Samsung Galaxy S23 Ultra में 6.8-इंच का बेहतरीन डिस्प्ले मिल रहा है. फोन में काफी बड़ी स्क्रीन मिल रही है, जो हर चीज में गजब है. बॉडी को प्रोटेक्ट रखने के लिए Gorilla Glass Victus 2 द्वारा प्रोटेक्टेड है. फोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी मिलता है. फोन में 12gb रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिलता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Camera
Samsung Galaxy S23 Ultra का कैमरा सबसे धमाकेदार है. फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200MP का वाइड लेंस, 12MP का अल्टावाइड, 10MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 10MP का टेलीफोटो मिलता है. इससे 8K और 4K रिजॉल्यूशन मिलता है. वहीं सामने की तरफ 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra Battery
Samsung Galaxy S23 Ultra में में बैटरी काफी शानदार मिल रही है. यह हेवी यूज पर भी आराम से दिन भर चला सकते हैं. इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. इसके अलावा 10W वायरलेस और 4.5W रिजवर्स वायरलेस मिलता है.