Samsung Galaxy S23 series का सभी को बेसबरी से इंतजार है. Samsung नए साल पर अपना S सीरीज का फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करता है. इस साल 1 फरवरी को Samsung Galaxy S23 series को लॉन्च किया जाएगा. ट्विटर लीकर RGCloudS का लेटेस्ट लीक आने वाले डिवाइस की कीमत पर प्रकाश डालता है, और ऐसा लगता है कि वे पहले की तुलना में अधिक किफायती होंगे...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung Galaxy S23 Price In India


Samsung Galaxy S23 की कीमत S22 के मुकाबले कम होने वाली है. लीक के मुताबिक, एंट्री-लेवल Galaxy S23 के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर (64,906) से शुरू होगी. वहीं 8B RAM+256GB स्टोरेज की कीमत 849 डॉलर (68,955 रुपये) होगी. वहीं एक और चीज सामने निकलकर आई है, जिसको सुनकर आप झूम उठेंगे. गैलेक्सी S23 वाई-फाई 7 को सपोर्ट नहीं करेगा, जो कि गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के लिए एक्सक्लूसिव होगा. 


Samsung Galaxy S23+ Price In India


Samsung Galaxy S23+ की कीमत का भी खुलासा किया गया है, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए. लीक के मुताबिक, S23+  8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर (81,131 रुपये) और 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,049 डॉलर (85,192 रुपये) होगी. 


Samsung Galaxy S23 Ultra Price In India


Samsung Galaxy S23 का टॉप वेरिएंट यानी Samsung Galaxy S23 Ultra सबसे महंगा फोन होने वाला है. इसमें 1TB वेरिएंट भी मिलेगा. लेकिन इसमें थोड़ा समय लग सकता है. 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,249 डॉलर (1,01,424 रुपये), 12 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,349 डॉलर (1,09,544 रुपये) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 12 जीबी रैम/1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 डॉलर (1,21,725 रुपये) होगी. लेकिन लॉन्च के आते-आते कीमत बदली जा सकती है. पहली सेल में कुछ ऑफर्स भी आएंगे, जिससे कीमत काफी कम हो जाएगी. लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगा कि फोन की कीमत आखिर कितनी होगी.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं