Samsung Galaxy S24 सीरीज को मिला मार्च 2024 का सिक्योरिटी अपडेट, चेक करने के लिए फॉलो करें स्टेप्स
Samsung Galaxy S24 Series Update: सैमसंग की एस24 सीरीज फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. कंपनी ने अब इस सीरीज के लिए अपना लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, जिसमें मार्च 2024 का सिक्योरिटी पैच शामिल है. आइए आपको इस अपडेट को चेक करने का तरीका बताते हैं.
Samsung Galaxy S24 March Update: सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए अपना लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, जिसमें मार्च 2024 का सिक्योरिटी पैच शामिल है. यह अपडेट फरवरी के अंत में आना शुरू हुआ था, जो कैमरे के सुधार और डिस्प्ले कलर एडजस्टमेंट पर फोकस करने वाले पहले फर्मवेयर रिलीज के बाद आया था.
कनाडा, जर्मनी, इटली और अन्य यूरोपीय देशों के यूजर्स को यह अपडेट मिलना शुरू हो गया है. इस अपडेट का बिल्ड नंबर AXBG है. तीनों फोन के लिए बिल्ड नंबर अलग-अलग हैं.
गैलेक्सी S24: S921USQS1AXBG
गैलेक्सी S24+: S926USQS1AXBG
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा: S928USQS1AXBG
सैमसंग ने अपडेट में क्या बदलाव किए हैं इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसमें मार्च का सिक्योरिटी पैच शामिल होना. इसे सबसे अहम माना जा रहा है. गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के लिए अपडेट का साइज 756MB है, जबकि अन्य मॉडलों के लिए यह करीब 428MB है. हर महीने सिक्योरिटी अपडेट जारी करने के मामले में सैमसंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों में सबसे आगे है. हालांकि, फरवरी 2024 का अपडेट थोड़ा देरी से आया था, लेकिन मार्च का अपडेट समय पर आया है और गूगल से भी पहले जारी हुआ है.
अन्य गैलेक्सी फोन जैसे S23 और Z Fold 5 को भी इस महीने के अंत में मार्च का सुरक्षा पैच मिलने की उम्मीद है. यह सैमसंग की इस बात की पुष्टि के साथ मेल खाता है कि One UI 6.1 अपडेट, जिसमें गैलेक्सी एआई फीचर्स शामिल हैं, मार्च के अंत में इन डिवाइस तक पहुंच जाएगा. इस अपडेट में सर्कल टू सर्च, एआई-पावर्ड वॉलपेपर, इमेज के लिए जेनरेटिव एडिट्स, नोट असिस्टेंट जैसे फीचर्स शामिल होंगे.
कैसे चेक करें ये अपडेट
अपने गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन पर आप इस अपडेट को चेक कर सकते हैं. आप अपने गैलेक्सी S24 पर AXBG फर्मवेयर अपडेट को चेक करने के लिए सेटिंग्स में जाएं. यहां सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक कीजिए. इसके बाद डाउनलोड एंड इंस्टॉल ऑप्शन पर जाएं.