Samsung ने मचाई धूम, वॉच को बनाया Walkie Talkie! फैन्स में मचा कोहराम, जानिए क्या है माजरा
सैमसंग ने एक नया बदलाव किया है. अब सैमसंग की हाल ही में रिलीज हुई गैलेक्सी वॉच 4 को ग्राहक एक वॉकी टॉकी के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे. आइए इसके बारे में और जानते हैं...
नई दिल्ली. सैमसंग सालों से ग्राहकों को कमाल के मोबाइल फोन्स देता आ रहा है और समय और तकनीक के साथ अपने आप में निरंतर परिवर्तन भी करता आ रहा है. सैमसंग के नए विकास ने फैन्स को भौचक्का छोड़ दिया है. Wear OS 3 के इंटरफेस से लैस Samsung Galaxy Watch 4, जिसे वैसे ही जनता द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, अब एक वॉकी टॉकी में तब्दील की जा सकेगी. आइए देखें सैमसंग किस तरह यह अजूबा कर दिखाएगा!
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 बनेगी वॉकी टॉकी
30 अगस्त से सैमसंग की सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस वॉच को 10 सितंबर से ग्राहक मार्केट से भी खरीद सकते हैं. वैसे तो पहले से ही इस वॉच को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं लेकिन हम एक ऐसी सूचना लेकर आए हैं कि आपका उत्साह अवश्य रूप से बढ़ जाएगा. अब आप सैमसंग के एक एप के जरिए अपनी गैलेक्सी वॉच 4 को एक वॉकी टॉकी की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे.
इस फीचर को कैसे करें इस्तेमाल
सैमसंग की वॉकी-टॉकी एप को डाउनलोड करके आप दो गैलेक्सी वॉच 4 को वॉकी टॉकी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. एप को डाउनलोड करें, दोनों वॉच को एप से पेयर करें और जैसे ही ये स्मार्टफोन पर एप से पेयर हो जाती हैं, ये खुद वॉकी टॉकी की तरह काम करने लगेंगी. इस फीचर का प्रयोग करने के लिए आपके पास गैलेक्सी वॉच 4 का होन जरूरी है, यह सैमसंग की स्मार्टवॉच के पुराने मॉडल्स पर काम नहीं करेगा.
इस फीचर और वॉकी-टॉकी एप की खबर वेयर ओएस 3 के लॉन्च से पहले आई थी, कि ऐसा फीचर तैयार किया जा रहा है. एप्पल ने भी वॉकी टॉकी फीचर को लाने की कोशिश की थी लेकिन शायद सैमसंग जैसा आरामदायक अनुभव नहीं दे पाया एप्पल.
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 में और क्या है खास
गैलेक्सी वॉच 4 में काफी कुछ नया और अच्छा है जो इसे खरीदने योग्य बनाता है. कमाल का यूजर इंटरफेस, वर्सिटैलिटी, सख्त आकार और ढांचा, निरंतर होने वाले अपडेट्स, सब कुछ है इस स्मार्टवॉच में.