Galaxy Z Fold4 Review: Samsung का सबसे तगड़ा फोल्डेबल Smartphone, जानिए खरीदना चाहिए या नहीं...
Samsung Galaxy Z Fold4 Complete Review: हम Samsung Galaxy Z Fold 4 को यूज कर रहे हैं. आज हम आपके लिए फोन का रिव्यू लेकर आए हैं. आइए जानते हैं Samsung Galaxy Z Fold 4 में क्या खास है...
Samsung Galaxy Z Fold 4 Review: फोल्डेबल स्मार्टफोन का जमाना आ गया है. कई कंपनिया अपने-अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को जल्दी से जल्दी लॉन्च करने की कोशिश कर रही हैं. सैमसंग इसमें सबसे आगे निकल गया है. कंपनी ने पिछले साल Galaxy Z Fold 3 लॉन्च किया, जो काफी पॉपुलर हुआ. लोगों ने हाथों-हाथ उसको खरीदा. हाल ही में कंपनी ने शानदार अपडेट्स के साथ Galaxy Z Fold 4 को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. हम Samsung Galaxy Z Fold 4 को यूज कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही हमने फोन की अनबॉक्सिंग की थी. आज हम आपके लिए फोन का रिव्यू लेकर आए हैं. आइए जानते हैं Samsung Galaxy Z Fold 4 में क्या खास है...
Samsung Galaxy Z Fold 4 Review: Design
सबसे पहले बात करते हैं Samsung Galaxy Z Fold 4 के डिजाइन की. इसका डिजाइन Galaxy Z Fold 3 जैसा ही है, लेकिन बेजल्स को काफी कम कर दिया है. जिससे व्यूइंग एक्सपीरियंस शानदार हो गया है. फोन का हिंज काफी शानदार है. ओपन या बंद करने पर कोई परेशानी नहीं होती है. फोन पकड़ने में काफी हैंडी है. आपको बाकी फोन के मुकाबले थोड़ा भारी लग सकता है. लेकिन फोल्ड होने के कारण वजन ज्यादा होना स्वभाविक है. कुल मिलाकर डिजाइन काफी स्टाइलिश है.
Samsung Galaxy Z Fold 4 Review: Display
Samsung Galaxy Z Fold 4 के डिसप्ले की बात करें तो फोन में सामने की तरफ 6.2-इंच का डिस्प्ले मिलता है और 120 हर्ड्स का रिफ्रेश रेट मिलता है. फोल्डेबल फोन में 120HZ होना बड़ी बात है. अंदर की तरफ 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलता है. बेजल्स की बात करें तो आगे की तरफ पिछले साल आए Galaxy Z Fold3 के मुकाबले काफी कम कर दिया गया है. अंदर की स्क्रीन में भी बेजल्स काफी कम नजर आ रहे हैं. यानी व्यूइंग एक्सपीरियंस शानदार मिलने वाला है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, जो लेटेस्ट है और फोन के परफॉर्मेंस को शानदार बनाता है.
फोल्ड स्क्रीन में गौर से देखने पर आपको क्रीज नजर आएगी. लेकिन वो इतना परेशान नहीं करेगी.
Samsung Galaxy Z Fold 4 Review: करेगा इतने सारे काम
Galaxy Fold 4 के साथ सॉफ्टवेयर में कंपनी ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं. बॉटम और साइड स्क्रीन में आपको टास्कबार दिखेगा, ठीक वैसे ही जैसे कंप्यूटर में देखने को मिलता है. सबसे खास बात ये है कि आप फोन में एक साथ तीन ऐप चला सकते हैं. इसको हमने आपको अनबॉक्सिंग के समय दिखाया था. अगर आपने अनबॉक्सिंग वीडियो नहीं देखा है तो नीचे आपको वीडियो मिल जाएगा.
Samsung Galaxy Z Fold 4 Review: Camera
कैमरे की बात करें तो इसके पीछे की तरफ 50MP का वाइड लेंस, 10MP का टेलिस्कोप लेंस और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है. फोन में आपको दो सेल्फी कैमरा मिल रहे हैं. सामने वाली स्क्रीन में 10MP और अंदर की स्क्रीन में 4MP का अंडर स्क्रीन कैमरा मिलता है. यानी स्क्रीन में आपको कैमरा नजर नहीं आएगा. फोन के पांचों कैमरे काफी जबरदस्त हैं. यहां क्लिक करके आप देख सकते हैं कि फोन का कैमरा कैसी पिक्चर क्लिक करता है.
Samsung Galaxy Z Fold 4 Review: SOUND
फोन में आपको लाउड स्पीकर्स मिलते हैं. नीचे और ऊपर की तरफ स्पीकर ग्रिल हैं. यानी म्यूजिक एक्सपीरियंस भी शानदार होने वाला है.
Samsung Galaxy Z Fold 4 Review: Battery
Samsung Galaxy Z Fold 4 में 4,400mAh की बैटरी मिलती है, जो काफी जबरदस्त है. फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कंपनी का दावा है कि आधे घंटे में फोन जीरो से 50 परसेंट हो जाएगा. इसके अलावा 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कंपनी ने इस बार बैटरी पर काम किया है, लेकिन इसको और अच्छा किया जा सकता है. फुल चार्ज में फोन नॉर्मल यूज में दिनभर तक चल सकता है. लेकिन हेवी यूज पर फोन 12 घंटे तक ही चल सका.
Samsung Galaxy Z Fold 4 Review: Price
Samsung Galaxy Z Fold 4 12GB/256GB मॉडल की कीमत 1,54,999 रुपये है, 12GB/512GB वेरिएंट की कीमत 1,64,999 रुपये है और 12GB/1TB वेरिएंट की कीमत 1,84,999 रुपये है.
Samsung Galaxy Z Fold 4 Review: खरीदें या नहीं?
अब बात आती है कि इस फोन को खरीदना चाहिए या नहीं. फोन का फिलहाल कोई कॉम्पिटीशन नहीं है. अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं तो यही सबसे बेस्ट है. फोन की कीमत ज्यादा लग सकती है, लेकिन फोल्डेबल फोन में जिस तरह के फीचर्स मिल रहे हैं, इस प्राइज प्वाइंट पर शानदार है.
Samsung Galaxy Z Fold 4 Unboxing Video
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.