Samsung Galaxy Unpacked: सैमसंग ने 2022 के लिए अपना फोल्डेबल फ्लैगशिप पोर्टफोलियो - गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की चौथी पीढ़ी के फोल्डेबल फोन हैं. सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 की कीमत 999 डॉलर है, जो गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 के समान है. गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 चार रंगों में आएगा जिनमें ग्रेफाइट, पिंक गोल्ड, ब्लू, बोरा पर्पल शामिल हैं. गैलेक्सी जेड फोल्ड4 की कीमत 1799 डॉलर है. Galaxy Z Fold4 की कीमत भी अपने पूर्ववर्ती के समान ही है. नए फोल्डिंग फोन के अलावा, कंपनी ने गैलेक्सी वॉच 5 गैलेक्सी वॉच 5 प्रो और गैलेक्सी बड्स 2 प्रो को भी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी वॉच 5 की कीमत 297 डॉलर से शुरू होती है और बड्स 2  की कीमत 229 डॉलर से शुरू होता है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung Galaxy Buds 2 Pro की कीमत और खासियत 


Samsung galaxy buds 2 pro को तीन कलर ऑप्शन ग्रेफाइट, बोरा पर्पल और व्हाइट में लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो ये करीब 17,999 रुपये है। इसकी खासियतों की बात करें तो ईयरबड्स में 24 बिट Hi-Fi ऑडियो के साथ हाई डायनामिक रैंज और क्रिस्टल क्लियर साउंड वाले two-way coaxial स्पीकर दिए गए हैं। ईयरबड्स में इंटेलिजेंट एक्टिव न्वाइस कैंसिलेशन (ANC) और 360 ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। 


Samsung Galaxy Watch 5 और Samsung Galaxy Watch 5 pro की कीमत और खासियत 


सैमसंग ने Samsung Galaxy Watch 5 (40mm) के ब्लूटूथ वेरिएंट को को 279 डॉलर (करीब 22,100 रुपये ) और LTE वेरियंट को 329 डॉलर (करीब 26,100 रुपये ) में लॉन्च किया गया है. बता दें कि Samsung Galaxy Watch 5 (44mm) को ग्रेफाइट, स्फीयर और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत सामने नहीं आई है. Samsung Galaxy Watch 5 pro की बात करें तो इसके ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत 449 डॉलर (करीब 35,600 रुपये) और LTE वेरियंट की कीमत 499 डॉलर (करीब 39,600 रुपये) है. दोनों को ऑफिशियल साइट से 26 अगस्त को खरीदा जा सकता है. 


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.