OPPO ने हाल ही में OPPO Find N2 Flip फोन को लॉन्च किया है, जो बड़ी कवर स्क्रीन प्रदान करता है. वीवो भी अपना फ्लिप फोन लाने वाला है. खबर है कि वनप्लस भी इस मार्केट में एंट्री कर रहा है. वहीं सैमसंग पहले ही काफी आगे चल रहा है. ताजा जानकारी से पता चलता है कि आगामी Samsung Galaxy Z Flip 5 में एक नहीं, बल्कि दो कवर डिस्प्ले होंगे. यानी फोन में कुल तीन स्क्रीन मिलेंगी. आइए जानते हैं डिटेल में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तस्वीरें आईं सामने


टिप्स्टर SuperRoader ने Galaxy Z Flip 5 की कॉन्सेप्ट फोटो शेयर की हैं. फोन का डिजाइन काफी यूनिक और स्टाइलिश नजर आ रहा है. फोन में पिछले डिवाइस की तरह पंच होल और फोल्डेबल स्क्रीन के साथ देखा जा सकता है.


Galaxy Z Flip 5 Design


Galaxy Z Flip 5 के पिछले हिस्से को दो भागों में बांटा गया है. ऊपर की तरफ एक डुअल कैमरा यूनिट, एक LED फ्लैश के साथ एक छोटी स्क्रीन है, जो वॉच, बैटरी लाइफ और AR Emoji दिखाएगा. इसके अलावा स्क्वेयर शेप का 3.4-इंच का डिस्प्ले मिलता है. इस स्क्रीन का उपयोग नोटिफिकेशन, विजेट्स तक पहुंचने, सेटिंग्स का उपयोग और कैमरा हैंडल के लिए किया जा सकता है. 


तस्वीर देखकर पता चलता है कि फोन में फ्लैट एज और राउंडेड कॉर्नर्स मिलते हैं. ऐसा लग रहा है कि फोन में नए हिंज का उपयोग किया गया है. दो हिस्सों में गैप नजर नहीं आ रहा है. उम्मीद की जा सकती है कि इससे फोन में क्रीज काफी कम दिखाई देगी. पिछली बार की तरह यह साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है. फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से लैस होगा. फोन इस साल अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है.