Spotify पर यूजर्स को सर्च रिजल्ट में मिले Porn Videos, बवाल मचने पर कंपनी ने किया ऐसा काम
Advertisement
trendingNow12580550

Spotify पर यूजर्स को सर्च रिजल्ट में मिले Porn Videos, बवाल मचने पर कंपनी ने किया ऐसा काम

एक रेडिट यूजर ने स्पॉटिफाई सर्च का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें रैपर एमआईए के लिए सर्च में एक अश्लील वीडियो सजेशन में दिखा. स्पॉटिफाई के प्रवक्ता ने कहा कि यह सामग्री प्लेटफॉर्म की पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण हटा दी गई है.

 

Spotify पर यूजर्स को सर्च रिजल्ट में मिले Porn Videos, बवाल मचने पर कंपनी ने किया ऐसा काम

Spotify Controversy: स्पॉटिफाई हाल ही में विवादों में घिर गया, जब कुछ यूजर्स ने सर्च रिजल्ट्स में एडल्ट कंटेंट देखा. द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक रेडिट यूजर ने स्पॉटिफाई सर्च का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें रैपर एमआईए के लिए सर्च में एक अश्लील वीडियो सजेशन में दिखा. स्पॉटिफाई के प्रवक्ता ने कहा कि यह सामग्री प्लेटफॉर्म की पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण हटा दी गई है.

कंपनी की तरफ से आया ये जवाब

स्पॉटिफाई की कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी के अनुसार, जो भी कंटेंट यौन सामग्री से संबंधित हो, उसे हटा दिया जाता है. हाल ही में रेडिट पर कई पोस्ट्स में "सर्च रिजल्ट्स में अश्लील वीडियो" और 'एक यूजर के डिस्कवरी वीकली प्लेलिस्ट में इरॉटिक ऑडियो ट्रैक्स' के उदाहरण शेयर किए गए हैं. 2022 में एक वाइस की रिपोर्ट ने दावा किया था कि 'स्पॉटिफाई पर हार्डकोर सेक्स इमेज अपलोड करने की कोशिश करने वाले लोगों की संख्या चौंकाने वाली है.'

ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि ऐप में यूजर्स की प्रोफाइल में अश्लील सामग्री को ब्लॉक करने का ऑप्ओशन है, लेकिन यह फिल्टर चालू होने के बावजूद ऐसी सर्च में कुछ कंटेंट दिख जाता है. स्पॉटिफाई के नियमों के अनुसार, 'अश्लीलता या यौन संतुष्टि के उद्देश्य से नग्नता या जननांगों का चित्रण' प्रतिबंधित है.

2008 में किया गया था लॉन्च

2008 में लॉन्च हुआ स्पॉटिफाई आज 100 मिलियन से ज्यादा गानों, 6 मिलियन पॉडकास्ट्स और 3.5 लाख ऑडियोबुक्स के साथ दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गया है.

स्पॉटिफाई के अनुसार, 'हम 640 मिलियन यूजर्स और 252 मिलियन प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के साथ 180 से अधिक देशों में अपनी सेवाएं देते हैं.' 2024 की तीसरी तिमाही (30 सितंबर को समाप्त) में स्पॉटिफाई के प्रीमियम यूजर्स की संख्या बढ़कर 252 मिलियन हो गई. वहीं, कुल मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या साल-दर-साल 11% बढ़कर 640 मिलियन हो गई.

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news