नई दिल्लीः स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग जल्द ही एक और दमदार फोन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. Galaxy M Series के तहत आने वाले इस फोन का नाम कंपनी ने गैलेक्सी एम12 रखा है. हाल ही में इस फोन को भारतीय सर्टिफिकेशन्स साइट बीआईएस पर देखा गया था. इस लिस्टिंग के बाद माना जा रहा है कि अब कंपनी बेहद जल्द अपने इन नए मोबाइल फोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर देगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस एंट्री लेवल फोन में सिर्फ 2.4GHz Wi-Fi सपोर्ट दिया जाएगा. सैमसंग गैलेक्सी एम12 को गीकबेंच पर 3 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है. उम्मीद है कि बाजार में यह स्मार्टफोन एक से अधिक रैम वेरिएंट्स में एंट्री लेगा. बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो गैलेक्सी एम12 को गीकबेंच पर सिंगल कोर में जहां 178 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी कोर में ने 1025 स्कोर हासिल किया है. 


यह हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन


यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की बड़ी डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो पंच होल डिजाईन पर बनी होगी. वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 7,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जा सकती है. Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा. फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल के अन्य दो सेंसर्स देखने को मिल सकते हैं. इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.


यह भी पढ़ेंः सिर्फ 48 हजार के डाउन पेमेंट पर मिल रही Maruti की ये कार, इतनी होगी EMI


ये भी देखें---